दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 360 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी से नीचे
दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 2281 हुई नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार कम होता नजर आ रहा है. कोरोना की तीसरी लहर के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से नीचे आ गया है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 360 नए मरीज सामने आए जिन्हें मिलाकर अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 18,56,517 हो गया है. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.94 रिकॉर्ड हुई है जो कि 29 दिसम्बर 2021 के बाद सबसे कम है. 29 दिसम्बर को यह 1.2 फीसदी थी. वहीं इस दौरान 4 और मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई जिसके बाद यहां मृतकों का आंकड़ा 26,105 हो गया. पिछले 24 घंटे में 706 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी भी दे दी गई जिन्हें मिलाकर अब तक यहां कुल 18,28,131 लोग इस वायरस को मात देने में लफल रहे हैं. यह भी पढ़ें - 24 घंटे में आए 360 कोरोना केस (ICMR पोर्टल पर अपडेट हुए पिछले हफ्तों के 86 कोरोना केस)
- सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 2281 हुई
- 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत, 26,105 हुआ कोरोना से मौत का