Posts

Showing posts with the label अटल

अटल इनोवेशन मिशन (Atal Innovation Mission) का विस्तार किया गया

Image
First Published: April 11, 2022 | Last Updated:April 11, 2022 अटल इनोवेशन मिशन (Atal Innovation Mission – AIM) की निरंतरता को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मार्च 2023 तक मंजूरी दे दी है। AIM भारत में एक उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र और नवाचार संस्कृति बनाने पर काम करेगा। मुख्य बिंदु  AIM के विस्तार के साथ-साथ 101 अटल इनक्यूबेशन सेंटर ( AIC ) और 10,000 अटल टिंकरिंग लैब्स (ATL) की स्थापना जैसे अन्य लक्ष्यों को भी शामिल किया गया है। इस मिशन द्वारा अटल न्यू इंडिया चैलेंज के माध्यम से 200 स्टार्ट-अप को भी समर्थन दिया जाएगा। लाभार्थियों की सहायता और स्थापना के लिए नए लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए 2000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। अटल इनोवेशन मिशन (Atal Innovation Mission – AIM) 2015 में नीति आयोग के तहत अटल इनोवेशन मिशन की घोषणा की गई थी। इस मिशन का उद्देश्य पूरे देश में नवाचार और एक उद्यमशील पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना और बनाना था। इस मिशन को विभिन्न विश्वविद्यालयों, स्कूलों, MSMEs, अनुसंधान संस्थानों और उद्योगों में प्रमुख हितधारकों तक पहुंचने और उन्