इज़रायल ने सी-डोम रक्षा प्रणाली (C-Dome Defence System) का सफल परीक्षण किया
First Published: February 23, 2022 | Last Updated:February 23, 2022 इज़राइल द्वारा ‘सी-डोम’ (C-Dome) नामक एक नई नौसेना वायु रक्षा प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है। इस मिसाइल प्रणाली का उपयोग इज़रायल की नौसेना के Sa’ar 6-श्रेणी के कोरवेट पर किया जाएगा। मुख्य बिंदु सी-डोम इजरायल के आयरन डोम का नौसैनिक संस्करण है। आयरन डोम इजरायल की एक मिसाइल प्रणाली है जिसका उपयोग गाजा पट्टी से कम दूरी की मिसाइलों और रॉकेटों को नष्ट करने और रोकने के लिए किया जाता है। सी-डोम का सफल परीक्षण देश की समुद्री रक्षा को और मजबूत करेगा। यह परीक्षण विभिन्न आने वाले खतरों पर किया गया जिसमें क्रूज मिसाइल, रॉकेट और ड्रोन शामिल थे। सी-डोम मिसाइल प्रणाली (C-Dome Defence System) इजरायल की इस नई मिसाइल प्रणाली को देश की समुद्री सुरक्षा पर किसी भी हमले का मुकाबला करने के उद्देश्य से विकसित किया गया है। सी-डोम मिसाइल प्रणाली को इज़रायल की मिसाइल रक्षा प्रणाली में शामिल किया जाएगा। यह मिसाइल प्रणाली आयरन डोम के समान है, यह उसका एक नौसैनिक संस्करण है। आयरन डोम ( Iron Dome)