Posts

Showing posts with the label Delhiprivateofficesguidelines

कोरोना के बढ़ते संकट के बीच दिल्ली के प्राइवेट दफ्तरों में अब सिर्फ WFH होगा, जानें- किन्हें मिलेगी छूट

Image
नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 और ओमिक्रॉन (Delhi Covid Crisis) के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए राजधानी दिल्ली के सभी प्राइवेट दफ्तरों को भौतिक रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है यानी अब दिल्ली के निजी दफ्तरों के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम (WFH) में काम करेंगे. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने मंगलवार को आदेश में कहा, "कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली में छूट प्राप्त श्रेणी में आने वाले कार्यालयों को छोड़कर सभी निजी दफ्तर बंद रहेंगे."  यह भी पढ़ें फिलहाल, दिल्ली में निजी दफ्तर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चल रहे थे बाकी आधे लोग घर से काम कर रहे हैं. कोरोना संकट के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एनडीटीवी से कहा, "दिल्ली में कोविड-19 'एक या दो दिन में' अपने पीक पर पहुंच जाएगा, इसके बाद संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिलेगी.  क्या है Exempted Category जिसके तहत आने वाले निजी दफ्तर खुल सकेंगे 1. प्राइवेट बैंक 2. ज़रूरी सर्विस देने वाली कंपनियों के दफ्तर (इसकी अलग से सूची है) 3. इंश्योरेंस/मेडिक्लेम कंप...