राष्ट्रीय शिक्षुता मेला (National Apprenticeship Mela) 2022 आयोजित किया गया

21 अप्रैल, 2022 को 700 से अधिक स्थानों पर राष्ट्रीय शिक्षुता मेला (National Apprenticeship Mela) 2022 का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन स्किल इंडिया (Skill India) द्वारा प्रशिक्षण महानिदेशालय (Directorate General of Training) के सहयोग से किया जा रहा है।

पहल का उद्देश्य

इस पहल का उद्देश्य एक लाख से अधिक प्रशिक्षुओं (apprentices) को काम पर रखने में सहायता करना और नियोक्ताओं को देश भर से सही प्रतिभा का दोहन करने में सहायता करना और उचित प्रशिक्षण के साथ इसे और विकसित करना और विभिन्न व्यावहारिक कौशल प्रदान करना है।

भाग लेने वाले संगठन

राष्ट्रीय शिक्षुता मेले में 30 से अधिक क्षेत्रों से 4000 से अधिक संगठन भाग लेंगे। इन क्षेत्रों में रीटेल, बिजली, IT/ITeS, दूरसंचार, मोटर वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि शामिल हैं। इसके अलावा, उम्मीदवार 500 से अधिक ट्रेडों का चयन और संलग्न करने में सक्षम होंगे जिनमें इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, ब्यूटीशियन, हाउसकीपर, मैकेनिक आदि शामिल हैं।

प्रतिभागियों की पात्रता मानदंड

जिन छात्रों ने कम से कम 5वीं कक्षा पूरी कर ली है और 12वीं कक्षा भी पूरी कर ली है, वे इस शिक्षुता मेले में आवेदन करने के पात्र हैं। साथ ही, ITI के छात्र के साथ-साथ कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, स्नातक और डिप्लोमा धारक छात्र इस कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे।

प्रतिभागियों को प्रदान किए जाने वाले लाभ

प्रतिभागियों को मौके पर ही शिक्षुता प्रस्ताव प्राप्त करने का अवसर मिलेगा और वे प्रत्यक्ष उद्योग अनुभव प्राप्त करेंगे। चयनित उम्मीदवारों को नए कौशल विकसित करने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार मासिक वजीफा भी मिलेगा। प्रतिभागियों को राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (NCVET) द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र भी प्राप्त होंगे।

Categories: अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स

Tags:Directorate General of Training , National Apprenticeship Mela , NCVET , Skill India , प्रशिक्षण महानिदेशालय , राष्ट्रीय शिक्षुता मेला , स्किल इंडिया , हिंदी करेंट अफेयर्स , हिंदी समाचार

https://myrevolution.in/current-affair-hindi/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a5%81%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%be-nationa/?feed_id=21580&_unique_id=62624b9811ad5

Comments

Popular posts from this blog

First Black Panther 2 Footage Released at CinemaCon

No Way Home Reveals New Poster Featuring Emotional Peter Parker

Moon Knight Filmed at Iconic Star Wars Episode 9 Location