‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान क्या है?

हाल ही में कर्नाटक के हसन में ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान लांच किया गया।

मुख्य बिंदु 

‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का हिस्सा है। इस अभियान का उद्देश्य देश के सभी किसानों को अपनी फसलों का बीमा करने के लिए प्रेरित करना है। इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत बीमा लेने वाले प्रत्येक किसान को पॉलिसी के दस्तावेज उनके दरवाजे पर मिलेंगे।

अभियान को लाभ

यह अभियान किसानों को फसल बीमा जागरूकता के माध्यम से और बीमा पॉलिसी को उनके दरवाजे तक लाकर सशक्त बनाता है। इस अभियान से किसानों और बीमा कंपनियों के बीच सीधा संवाद बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। इस प्रकार, यह किसानों और बीमा कंपनियों के बीच मौजूदा विश्वास घाटे को पाटता है। अन्य किसानों को प्रेरणा मिलेगी और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) का बीमा कवरेज बढ़ेगा।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana – PMFBY)

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) को प्राकृतिक आपदाओं से उत्पन्न होने वाली फसलों के नुकसान से पीड़ित किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए पेश किया गया था। पिछले छह वर्षों में, लगभग 36 करोड़ किसान इस योजना से जुड़ चुके हैं। प्राकृतिक आपदा से जिन किसानों की फसल खराब हुई है, उन्हें एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का मुआवजा मिला है। पहले इस योजना के तहत कृषि ऋण लेने वाले किसानों के लिए बीमा अनिवार्य था। लेकिन 2020 में इस योजना को सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक कर दिया गया है।

Categories: राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

Tags:Current Affairs in Hindi , Hindi Current Affairs , Hindi News , Hindi Samachar , Meri Policy Mere Haath , PMFBY , Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana , प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना , मेरी पॉलिसी मेरे हाथ , हिंदी करेंट अफेयर्स , हिंदी समाचार

https://myrevolution.in/current-affair-hindi/%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%89%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%85%e0%a4%ad-2/?feed_id=16394&_unique_id=6231d2046dfc5

Comments

Popular posts from this blog

First Black Panther 2 Footage Released at CinemaCon

No Way Home Reveals New Poster Featuring Emotional Peter Parker

Moon Knight Filmed at Iconic Star Wars Episode 9 Location