ब्‍लू व्‍हेल से भी 3 गुना बड़ा एस्‍टरॉयड आ रहा हमारे करीब, 6 जून को होगा ‘सामना’

एस्‍टरॉयड जिज्ञासा जगाते हैं, जब ये पृथ्‍वी के पास से गुजरते हैं। कुछ ऐसा ही फ‍िर होने जा रहा है। नासा के अनुसार, ब्लू व्हेल से भी तीन गुना बड़ा एक एस्‍टरॉयड सोमवार को 26,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्‍वी के ऊपर से गुजरेगा। रिपोर्टों के अनुसार, 2021 GT2 नाम का यह एस्‍टरॉयड हमारी पृथ्‍वी से 35 लाख किलोमीटर की दूरी से पास होगा। यह पृथ्‍वी और चंद्रमा के बीच की औसत दूरी का 10 गुना है। इस हिसाब से यह माना जा सकता है कि यह एक सुरक्षित सफर होगा, जिसका पृथ्‍वी पर कोई असर दिखने की उम्‍मीद नहीं है।  

हाल ही में एक और एस्‍टरॉयड- 7335 (1989 JA) भी पृथ्‍वी के करीब से गुजरा था। इसे संभावित रूप से खतरनाक की कैटिगरी में रखा गया था। यह इस साल का अबतक का सबसे बड़ा एस्‍टरॉयड था, जिसने हमारी पृथ्‍वी के पास से सफर किया।  

बात करें एस्‍टरॉयड 2021 GT2 की, तो इस अंतरिक्ष चट्टान का पता पिछले साल लगा था। अनुमान है कि इसका आकार 121 से 272 फीट के बीच है। आसानी से समझने के लिए इसकी लंबाई एक ब्लू व्हेल की लंबाई से तीन गुना तक ज्‍यादा हो सकती है। क्‍योंकि यह साइज में बहुत बड़ा नहीं है, इसीलिए इसे पृथ्‍वी के लिए खतरे के तौर पर नहीं देखा जा रहा। 

स्‍पेसडॉटकॉम के अनुसार, ‘2021 GT2' एक एटेन-क्लास एस्‍टरॉयड है। इसका अर्थ है कि यह पृथ्वी की तुलना में सूर्य की अधिक करीब से उसकी परिक्रमा करता है। यह 342 दिनों में सूर्य का एक चक्‍कर लगा लेता है। अंतरिक्ष में ऐसे 1800 से ज्‍यादा एस्‍टरॉयड के बारे में जानकारी है, जो पृथ्‍वी के लिए संभावित रूप से खतरनाक माने जाते हैं। खास बात यह भी है कि 2021 GT2 एस्‍टरॉयड 6 जून के बाद 26 जनवरी 2034 को हमारी पृथ्‍वी के करीब आएगा यानी करीब 12 साल बाद। तब यह हमसे और ज्‍यादा दूरी से गुजरेगा और संभवत: उस लिस्‍ट से भी बाहर हो जाएगा, जिनमें शामिल एस्‍टरॉयड्स को पृथ्‍वी के लिए खतरनाक माना जाता है। 

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ऐसे एस्‍टरॉयड की लिस्‍ट तैयार रखती है, जो पृथ्‍वी के लिए खतरा  हो सकते हैं। वह इस लिस्‍ट को अपडेट भी करती है। उदाहरण के लिए एस्‍टरॉयड एपोफिस को 2021 में इस लिस्‍ट से हटा दिया गया था, क्‍योंकि नई जानकारी में यह पता चला कि वह एस्‍टरॉयड पृथ्‍वी के लिए खतरा नहीं है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

https://myrevolution.in/technology/%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%82-%e0%a4%b5%e0%a5%8d%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a5%80-3-%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%a1/?feed_id=24415&_unique_id=6299c146b94e4

Comments

Popular posts from this blog

First Black Panther 2 Footage Released at CinemaCon

No Way Home Reveals New Poster Featuring Emotional Peter Parker

Moon Knight Filmed at Iconic Star Wars Episode 9 Location