खास है जून का महीना, 18 साल बाद आसमान में बिना दूरबीन के देख सकते हैं यह 5 ग्रह
दो या तीन ग्रहों को एक साथ कंजक्शन में देखना एक सामान्य घटना है। लेकिन 5 ग्रहों का कंजक्शन अपने आप में बेहद खास नजारा होगा। आखिरी बार पांच ग्रहों को बिना दूरबीन की मदद के दिसंबर 2004 में देखा गया है। इस बार इस क्रम में बुध और शनि को एक-दूसरे के बहुत करीब देखा जा सकेगा।
स्काई एंड टेलिस्कोप के अनुसार, यह नजारा इस पूरे महीने दिखाई देना चाहिए, लेकिन कुछ तारीखें बेहद खास हैं।
3-4 जून : इन दो तारीखों की सुबह में बुध और शनि ग्रह के बीच का अंतर सबसे कम होगा। सिर्फ 91 डिग्री के फासले पर यह ग्रह दिखाई देंगे। अगर आप इस नजारे को देखना चाहते हैं, तो सिर्फ आधे घंटे का समय आपके पास होगा। सूर्य के पूरी तरह से जगमगाने के बाद बुध ग्रह उसकी चकाधौंध में खो जाएगा।
24 जून : इस दिन तो ग्रहों का नजारा और भी खास होने वाला है। इस दिन एक घंटे का समय आपके पास होगा ग्रहों को देखने के लिए । हालांकि इस दिन बुध और शनि की दूरी 107 डिग्री तक बढ़ जाएगी। असली मजा तो शुक्र और मंगल के बीच नजर आने वाले चंद्रमा से आएगा।
खगोलविदों ने कहा है कि लोगों के पास इन पांच ग्रहों को देखना का भरपूर मौका है, लेकिन अगर मौसम खराब होगा या आसमान में ज्यादा बादल होंगे, तो यह मजा किरकिरा हो सकता है। जो भी लोग इस नजारे को देखना चाहते हैं, उन्हें सुबह जल्दी उठना होगा। साथ ही ऐसी जगह की ओर बढ़ना होगा, जहां से आकाश को बेहतर तरीके से स्कैन किया जा सके।
Comments
Post a Comment