पूर्वोत्तर दिल्ली हिंसा: कोर्ट ने सबूतों के अभाव में आरोपी नूर मोहम्मद को किया बरी
दिल्ली (Delhi) की एक अदालत ने बुधवार को पुख्ता सबूतों के अभाव में पूर्वोत्तर दिल्ली (North East Delhi) के खजूरी खास इलाके में हुई हिंसा के दौरान एक दुकान में तोड़फोड़ करने के आरोपी शख्स को बरी कर दिया. दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दंगा, गैरकानूनी सभा, आगजनी और तोड़फोड़ से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र भट्ट ने 25 फरवरी, 2020 को चांद बाग पुलिया इलाके में बन्नी बेकरी शॉप में दंगा, आगजनी और तोड़फोड़ के आरोप से नूर मोहम्मद उर्फ नूरा को बरी कर दिया.
यह भी पढ़ें
अदालत ने बरी करने के आदेश में कहा कि आरोपी के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर उसे दोषी ठहराने के लिए कोई ठोस और विश्वसनीय सबूत नहीं मिला है.
Northeast Delhi riots : गवाहों के नाम लीक हुए, कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को लगाई फटकार
आरोपी को बरी करते हुए अदालत ने कहा कि जब लोग गैरकानूनी सभा या बड़ी संख्या में आगजनी या दो समूहों के बीच संघर्ष में भाग लेते हैं तो किसी व्यक्ति को दोषी ठहराने के लिए अभियोजन पक्ष के पास कम से कम दो गवाह होने चाहिए, जिन्हें आरोपों का समर्थन और आरोपी की भागीदारी की पहचान करनी होती है.
Delhi Violence: दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाके से तीन और शव बरामद, मरने वालों की संख्या 46 हुई
कोर्ट ने आदेश में कहा, "जिस तरह से पुलिस ने 2 अप्रैल 2020 को थाने में नूर मोहम्मद उर्फ नूरा की पहचान दंगाइयों के रूप में करने की बात कही और जिस तरह से पुलिस स्टेशन में जांच अधिकारी द्वारा उससे पूछताछ की जा रही थी, वह पूरी तरह से संदिग्ध और विश्वसनीयता से अलग लगता है.
दिल्ली हिंसा: शिव विहार, यमुना विहार और इंदिरा विहार का दर्द
Source link https://myrevolution.in/politics/%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a5%8b%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a4%be/?feed_id=22810&_unique_id=62703e01f042c
Comments
Post a Comment