NHA Health Benefit Package 2022 लांच किया गया

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (National Health Authority) द्वारा स्वास्थ्य लाभ पैकेज 2022 का एक नया संस्करण लॉन्च किया गया है।

मुख्य बिंदु 

  • NHA स्वास्थ्य लाभ पैकेज के नए संस्करण में 365 नई प्रक्रियाएं जोड़ी गई हैं जो अब कुल मिलाकर 1,949 हो गई हैं।
  • इस योजना के तहत, शहर के प्रकार और देखभाल के स्तर पर आधारित अंतर मूल्य निर्धारण की शुरुआत की गई है।
  • यह पैकेज 7 अप्रैल 2022 को महाबलीपुरम, तमिलनाडु में आयोजित दो दिवसीय बैठक में लॉन्च किया गया था

यह बैठक देश के दक्षिणी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) की समीक्षा के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। इस समीक्षा बैठक का शीर्षक ‘आयुष्मान संगम’ था और यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा 7 और 8 अप्रैल को आयोजित की गई। यह बैठक का तीसरा संस्करण था और इसमें आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, कर्नाटक, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, तेलंगाना और तमिलनाडु शामिल थे।

अन्य घोषणाएं

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा रोगी वर्गीकरण प्रणाली की एक नई पहल की भी घोषणा की गई। रोगी का वर्गीकरण (patient classification) स्वास्थ्य हस्तक्षेप के अंतर्राष्ट्रीय वर्गीकरण (International Classification of Health Intervention) और AB-PMJAY के लिए ICD-11 (बीमारी का अंतर्राष्ट्रीय वर्गीकरण) के माध्यम से किया जाएगा। डायग्नोसिस रिलेटेड ग्रुपिंग (DRG) को भी हरियाणा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, केरल और मेघालय राज्यों में पायलट के तौर पर लॉन्च किया गया था। साथ ही, भारत में पहली बीमा योजना जो DRG के माध्यम से भुगतान तंत्र प्रदान करेगी वह AB-PMJAY होगी।

Categories: राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

Tags:AB-PMJAY , Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana , Hindi Current Affairs , Hindi News , National Health Authority , NHA Health Benefit Package 2022 , आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना , राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण , हिंदी करेंट अफेयर्स , हिंदी समाचार

https://myrevolution.in/current-affair-hindi/nha-health-benefit-package-2022-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%97%e0%a4%af%e0%a4%be/?feed_id=20023&_unique_id=6253c79c40697

Comments

Popular posts from this blog

First Black Panther 2 Footage Released at CinemaCon

No Way Home Reveals New Poster Featuring Emotional Peter Parker

Moon Knight Filmed at Iconic Star Wars Episode 9 Location