एलियंस की मौजूदगी के बारे में क्या कहता है NASA?

स्पेस या अंतरिक्ष में दिलचस्पी रखने वाले हर व्यक्ति के मन में एक सवाल हमेशा रहता है- क्या पृथ्वी के अलावा भी कहीं जीवन मौजूद है? कई स्पेस अभियानों के बाद भी हम अभी तक धरती के बाहर कहीं भी जीवन के निशान नहीं खोज पाए हैं। हालांकि कई बार हम दुनिया के किसी हिस्से में UFO देखे जाने के बारे में सुनते जरूर हैं। मगर अक्सर ये खबरें सच साबित नहीं होती हैं और कई हमेशा रहस्य ही बनी रह जाती हैं। अगर यूनिवर्स को अनंत मान लिया जाए तो हमने अभी तक एक बाल बराबर भी इसकी सतह को खरोंचा नहीं है। इसी बीच नासा की एक वैज्ञानिक ने एलियंस और उनकी मौजूदगी के बारे में कुछ सवालों के जवाब देने का प्रयास किया है। 

NASA के Instagram पेज पर एक वीडियो में, एस्ट्रोबायोलॉजी एक्सपर्ट डॉ लिंडसे हेज़ कहती हैं कि यह वास्तव में एक दिलचस्प सवाल है- एक ऐसा सवाल जिसे वैज्ञानिक वास्तव में लंबे समय से समझने और विस्तार से जानने की कोशिश कर रहे हैं। फिर भी वे किसी अन्य ग्रह पर जीवन की खोज नहीं कर पाए हैं।


वह आगे कहती हैं- मगर नासा धरती से परे जीवन के निशानों की तलाश लगातार कर रहा है। यूएस की स्पेस एजेंसी ने मंगल पर पांच रोवर और चार लैंडर भेजे हैं। इसके अलावा उनके ऑर्बिटर्स बहुत अधिक हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरों से लैस हैं, जो मंगल की सतह को देखते रहते हैं। फिर भी अभी तक मंगल के केवल एक छोटे से हिस्से का ही पता लगाया जा सका है। जितना अधिक वे खोजते हैं, उतना ही वे जीवन के पनपने के लिए अलग अलग वातावरणों के बारे में सीखते हैं।

"तो हम अभी तक यह नहीं कह सकते कि एलियंस मौजूद हैं या नहीं," हेज़ ने कहा।
फिर वह अमेरिकी एस्ट्रोनॉमर और बेस्ट सैलिंग राइटर Carl Sagan की पंक्तियां दोहराती हैं, “ब्रह्मांड एक बहुत बड़ी जगह है। अगर इसमें सिर्फ हम हैं, तो यह अंतरिक्ष की घोर बर्बादी के सिवाय कुछ नहीं है।”

हालाँकि, कई यूजर्स ने कहा कि जीवन पृथ्वी के बाहर मौजूद है। बस यह समय का फेर है कि नासा अभी तक इसे ढूंढ नहीं पाया है। "बेशक वे (एलियंस) होते हैं! वे होते हैं!" पोस्ट पर यूजर griffith.david1 ने कमेंट किया।
"यदि वे मौजूद हैं, तो हम आशा करते हैं कि वे मिलनसार हों," यूजर sputniksworld ने कमेंट किया। 
इस इंस्टाग्राम पोस्ट को अब तक 8.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

https://myrevolution.in/technology/%e0%a4%8f%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%82%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%9c%e0%a5%82%e0%a4%a6%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%87/?feed_id=21805&_unique_id=6264277bd3c5e

Comments

Popular posts from this blog

First Black Panther 2 Footage Released at CinemaCon

No Way Home Reveals New Poster Featuring Emotional Peter Parker

Moon Knight Filmed at Iconic Star Wars Episode 9 Location