Madhya Pradesh: रंगकर्मी नीरज कुंदेर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभद्र टिप्पणी करने का लगा आरोप

Madhya Pradesh: रंगकर्मी नीरज कुंदेर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभद्र टिप्पणी करने का लगा आरोप

इंद्रावती नाट्य समिति के डायरेक्टर गिरफ्तार

सीधी:

मध्यप्रदेश में सीधी ज़िले के रहने वाले रंगकर्मी नीरज कुंदेर को फेक आईडी बनाकर कथित तौर पर बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला और उनके बेटे गुरुदत्त के बारे में अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार करने के 2 घंटे बाद ही उन्हें जेल भेज दिया गया. नीरज कुंदेर इंद्रावती नाट्य संस्थान के निदेशक हैं. भले ही अनुराग मिश्रा के नाम से जिस आईडी के लिए नीरज को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन उनका फोन पुलिस के पास होने के बावजूद उस आईडी से अभी भी पोस्ट किये जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें

2 अप्रैल को सीधी के रंगकर्मियों और समाजिक कार्यकर्ताओं ने जब जिला कोतवाली के सामने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारे लगाये तो पुलिसकर्मी उन्हें पीटने लगे. जिसमें कई प्रदर्शनकारियों को चोट भी आई. प्रदर्शनकारियों में इंद्रवती नाट्य समिति के वरिष्ठ रंगकर्मी रोशनी प्रसाद मिश्र, नरेंद्र बहादुर सिंह , शिवा कुंदेर , रजनीश जायसवाल सहित 10 - 15 कलाकारों को प्रतिबंधक धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.

नरेंद्र बहादुर की किडनी खराब है और वो  जीवन रक्षक दवाओं पर निर्भर हैं. उनके परिजनों का आरोप है कि उन्हें बगैर भोजन और दवाओं के रखा गया, उनकी पत्नी को भी मिलने से रोका गया लेकिन बाद में हंगामा मचने पर उन्हें दवाएं दी गईं. कोतवाली के इंस्पेक्टर मनोज सोनी ने कहा जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लगातार अश्लील बातें की जा रही थीं फिर हमने फेसबुक को लिखा और पता करवाया कि जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लगातार इस तरह की अश्लील बातें कौन लिख रहा है.

ये भी पढ़ें: जबलपुर रेलवे स्टेशन की हुई कायापलट, यात्रियों को मिल रही एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

इस पूरे मामले की जांच के दौरान जो आईडी मिली वो पता लगा कि नीरज कुंदेर नाम का व्यक्ति चला रहा है यहां के लोगों का कहना था कि वो पहले भी जनप्रतिनिधियों के खिलाफ ऐसी अभ्रद बातें करता रहा है, इसलिए जांच के बाद हमने 419 ( प्रतिरूपण द्वारा छल), आईटी एक्ट की धारा -66 सी, 66 डी, और 420 (धोखा देना) के तहत कार्रवाई की जा रही है.

VIDEO: जम्‍मू कश्‍मीर: पिछले दो दिनों में आतंकी हमले बढ़े, एक कश्‍मीरी पंडित और 4 प्रवासी मजदूर घायल


Source link https://myrevolution.in/politics/madhya-pradesh-%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a4%9c-%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%8b/?feed_id=19265&_unique_id=624c4cc25bad7

Comments

Popular posts from this blog

First Black Panther 2 Footage Released at CinemaCon

No Way Home Reveals New Poster Featuring Emotional Peter Parker

Moon Knight Filmed at Iconic Star Wars Episode 9 Location