खरगोन हिंसा मामले में गलत फोटो ट्वीट कर बुरे फंसे दिग्विजय सिंह, क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया

खरगोन हिंसा मामले में गलत फोटो ट्वीट कर बुरे फंसे दिग्विजय सिंह, क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया

गलत फोटो ट्वीट करने को लेकर दिग्विजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज कियाा गया है

भोपाल :

Khargone communal violence: मध्‍य प्रदेश के खरगोन में भड़की सांप्रदायिक हिंसा को लेकर ट्विटर पर भगवा ध्‍वज का फोटो शेयर करने के मामले में भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूर्व मुख्‍यमंत्री और सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh)के खिलाफ केस दर्ज किया है.दिग्विजय के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295-A, 465 और 505(2)  के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. जांच में सामने आया था कि दिग्विजय ने जो फोटो ट्वीट किया है, वह मध्‍य प्रदेश की है ही नहीं.मामले को लेकर विवाद बढ़ने के बाद पूर्व सीएम ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया था. राज्‍य के सीएम शिवराज सिंह और गृह मंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने सुबह ही संकेत दिया था कि मनगढंत ट्वीट के जरिये धार्मिक उन्‍माद फैलाने के प्रयास के लिए दिग्विजय पर मामला दर्ज किया जाएगा.  

यह भी पढ़ें

गृह मंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने NDTV से बातचीत में कहा था कि बगैर किसी चिंता और जिम्मेदारी भाव के दिग्विजय सीधे तौर पर संप्रदाय विशेष को दंगों का जिम्मेदार ठहराते रहे हैं. उन्होंने बताया था कि दंगा फैलाने के आरोप में 94 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. मंत्री ने बताया था कि खरगौन हिंसा में घायल हुए एसपी की हालत अब बेहतर है, उन्हें गोली लगी थी. बतौर मंत्री, अब टीआई की हालत भी बेहतर है. इसके अलावा, जो बच्चा शुक्ला वेंटिलेटर पर था, वो भी पहले से बेहतर है.

मिश्रा ने बताया था कि दंगाइयों और अतिक्रमण करने वालों पर लगातार कार्रवाई चल रही है. उन्होंने कहा कि जो भी घर अवैध हैं, साबित होने के बाद ही तोड़े  रहे हैं. उन्होंने कहा कि जांच में जो-जो संलिप्त पाए गए हैं, उन्हीं पर कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि  आरोपी-अपराधी कहां से आए और पत्थर फेंकने लगे? यह सब जांच में एक-एक कर सामने आ रहा है और उसको ड्यू प्रोसेस के तहत जेल भेजा जा रहा है. मंत्री ने कहा कि जिनको गोली मारी गई, उनके भी मां-बाप हैं, बच्चे हैं. उस वक्त दंगाइयों ने कुछ नहीं सोचा और अब रहम की उम्मीद कर रहे हैं.

- ये भी पढ़ें -

* अबू सलेम की उम्रैकद की सजा के खिलाफ याचिका पर हलफनामा न देने से SC नाराज
* वाराणसी एमएलसी सीट पर 24 सालों से है बाहुबली बृजेश सिंह के परिवार का कब्जा
* "Superb": विदेश मंत्री की रूस से तेल खरीद पर तीखी टिप्पणी की विपक्षी सांसद ने की तारीफ

चोरों के निशाने पर महंगी सब्जियां, शाहजहांपुर में सब्‍जी मंडी के गोदाम से चोरी हुआ नींबू


Source link https://myrevolution.in/politics/%e0%a4%96%e0%a4%b0%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%a8-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%97%e0%a4%b2%e0%a4%a4/?feed_id=20287&_unique_id=6255c2828aff7

Comments

Popular posts from this blog

First Black Panther 2 Footage Released at CinemaCon

No Way Home Reveals New Poster Featuring Emotional Peter Parker

Moon Knight Filmed at Iconic Star Wars Episode 9 Location