पी.वी. सिंधु (PV Sindhu) ने स्विस ओपन 2022 जीता

पी.वी. सिंधु ने स्विट्जरलैंड के बेसल में आयोजित स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान (Busanan Ongbamrungphan) को हराकर स्विस ओपन 2022 जीता।

मुख्य बिंदु 

  • इस सीजन में यह उनका दूसरा खिताब है, उन्होंने इससे पहले जनवरी में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल जीता था।
  • साइना नेहवाल के बाद वह इस टूर्नामेंट को जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला हैं, जिन्होंने पहले 2011 और 2012 में जीत हासिल की थी।
  • पी.वी. सिंधु दो बार ओलंपिक पदक विजेता हैं, जिन्होंने 2016 रियो ओलंपिक और 2020 टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता है।
  • स्विस ओपन में यह उनकी दूसरी फाइनल उपस्थिति है, पिछली बार वे 2021 में कैरोलिना मारिन से हार गई थीं।

पुरुषों का टूर्नामेंट

एच.एस. प्रणय इस टूर्नामेंट के पुरुष एकल प्रारूप में फाइनल में पहुंचे और उन्हें इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी ने हराया जो एशियाई खेलों के चैंपियन भी हैं। एच.एस. प्रणय पांच साल में पहली बार फाइनल में पहुंचे। 2016 में उन्होंने चीन के ही बिंगजियाओ को हराकर इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता था। 2017 यूएस ओपन में प्रणय ने आखिरी बार खिताब जीता था।

Categories: खेलकूद करेंट अफेयर्स

Tags:Busanan Ongbamrungphan , Hindi Current Affairs , Hindi News , PV Sindhu , पी.वी. सिंधु , बुसानन ओंगबामरुंगफान , हिंदी करेंट अफेयर्स , हिंदी समाचार

https://myrevolution.in/current-affair-hindi/%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%a7%e0%a5%81-pv-sindhu-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%93%e0%a4%aa%e0%a4%a8-2022/?feed_id=18128&_unique_id=6241c7a75d06c

Comments

Popular posts from this blog

First Black Panther 2 Footage Released at CinemaCon

No Way Home Reveals New Poster Featuring Emotional Peter Parker

Moon Knight Filmed at Iconic Star Wars Episode 9 Location