‘नौकरी में नहीं चलेगी कोई ‘सिफारिश’-भर्ती पर बोले पंजाब सीएम भगवंत मान
पंजाब के नए-नवेले मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने आज अपने विधायकों संग पार्टी की बैठक में हिस्सा लिया. इससे पहले भगवंत मान ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 25,000 रिक्तियों को भरने को मंजूरी दे दी है. मान ने एक वीडियो (Video) संदेश में इसकी घोषणा की है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, ‘‘इस बार नौकरियों में कोई भेदभाव नहीं होगा, कोई ‘सिफारिश' या कोई रिश्वत नहीं होगी.''
यह भी पढ़ें
भगवंत मान ने मोहाली में विधायक संग हुई मीटिंग में कहा, "कई लोग इन नौकरियों के लिए आपसे संपर्क करेंगे, लेकिन आम आदमी पार्टी में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है." हो सकता है कि आपके पास इन नौकरियो के लिए लोग सिफारिश लगवाने आएंगे लेकिन अगर अपने ऐसे किसी की सिफारिश की तो फिर आप किसी ओर का हक मारोगे. आप ने चुनाव के समय बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाया था.
ये भी पढ़ें: "भगवंत मान ने सभी मंत्रियों के लिए तय किए हैं टारगेट, अगर पूरी न हुईं तो...": अरविंद केजरीवाल
ऐसे में आप की तरफ से राज्य में नौकरी देने की कवायद शुरू हो गई है. पार्टी के विधायकों को संबोधित करते हुए, आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के काम की सराहना की. आप विधायकों की ये बैठक मोहाली में हुई. केजरीवाल दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसमें शामिल हुए.
VIDEO: नन्ही कली: बालिका शिक्षा के जरिये महिलाओं को किया जा रहा सशक्त
Source link https://myrevolution.in/politics/%e0%a4%a8%e0%a5%8c%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%88/?feed_id=16984&_unique_id=62371a6ad7a2b
Comments
Post a Comment