योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में कई 'परिवारवादी' चेहरे, यूपी चुनाव में बीजेपी ने परिवारवाद को बनाया था बड़ा मुद्दा
यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भले ही परिवारवाद को बड़ा मुद्दा बनाया और समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल को इस मुद्दे पर निशाने पर रखा. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद परिवारवाद को लेकर विपक्ष पर आक्रामक तरीके से हमला बोला और इसे लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया था. पीएम ने दस दिनों पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक में भी कहा कि उनकी वजह से ही बीजेपी के कई सांसदों या विधायकों के बेटों को विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला.
हालांकि योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट की बात करें तो बीजेपी परिवारवाद से बच नहीं पाई. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह (Sandeep Singh) को पार्टी ने मंत्री बनाया है. वो अतरौली से विधायक हैं. उनके पिता राजवीर सिंह भी पूर्व में बीजेपी सांसद के साथ पार्टी के बड़े नेता हैं. बीजेपी ने हरदोई से बीजेपी सांसद नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल (Nitin Agarwal) को भी मंत्री बनाया है. समाजवादी पार्टी से दो बार विधायक रहे नितिन अग्रवाल ने चुनाव के कुछ वक्त पहले पाला बदल बीजेपी का दामन थामा था और उन्हें डिप्टी स्पीकर बनाया गया था.
यह भी पढ़ें
Source link https://myrevolution.in/politics/%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%86%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf/?feed_id=17735&_unique_id=623dce4044ac7
Comments
Post a Comment