30 मार्च: राजस्थान दिवस (Rajasthan Statehood Day)

हर साल, राजस्थान में 30 मार्च को राज्य दिवस मनाया जाता है। राजस्थान सबसे बड़ा भारतीय राज्य है।

मुख्य बिंदु

इस दिन राज्य भर में शानदार कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इस राज्य को पहले ‘राजपुताना’ कहा जाता था। इसका गठन 30 मार्च, 1949 को किया गया था।

राजस्थान का गठन कैसे हुआ?

राजस्थान का गठन कोटा, टोंक, शाहपुरा, प्रतागढ़, किशनगढ़, झालावाड़, डूंगरपुर, बूंदी और बांसवाड़ा राज्यों के एकीकरण के साथ हुआ था। उदयपुर के महाराणा गठन के तीन दिनों के बाद राजस्थान में शामिल हुए थे।

25 मार्च, 1948 को जवाहरलाल नेहरू द्वारा इस राज्य का औपचारिक उद्घाटन किया गया। बाद में जयपुर, बीकानेर और जोधपुर जैसे राज्यों का 30 मार्च, 1949 को सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रयासों से ग्रेटर राजस्थान का विलय कर दिया गया। उन्होंने 30 मार्च, 1949 को ग्रेटर राजस्थान का उद्घाटन किया था।

राजस्थान

राजस्थान क्षेत्रफल के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य है, इसका क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है। जनसँख्या के हिसाब से यह देश का सातवाँ सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान में थार मरुस्थल स्थित है। इसकी सीमा पंजाब, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से लगती है। राजस्थान की साक्षरता दर 66.1% है, जबकि लिंग अनुपात 928 है।

Categories: राज्यों के करेंट अफेयर्स

Tags:Hindi Current Affairs , Hindi News , Rajasthan Diwas , Rajasthan Statehood Day , राजस्थान दिवस , हिंदी करेंट अफेयर्स , हिंदी समाचार

https://myrevolution.in/current-affair-hindi/30-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9a-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%b8-rajasthan-statehood-day-2/?feed_id=18366&_unique_id=624400da59c7a

Comments

Popular posts from this blog

First Black Panther 2 Footage Released at CinemaCon

No Way Home Reveals New Poster Featuring Emotional Peter Parker

Moon Knight Filmed at Iconic Star Wars Episode 9 Location