3 मार्च: विश्व वन्यजीव दिवस (World Wildlife Day)

हर साल 3 मार्च को विश्व वन्यजीव और वनस्पतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मनाने के लिए विश्व वन्यजीव दिवस (World Wildlife Day) के रूप में मनाया जा रहा है।

दिवस का महत्व: यह वन्यजीव अपराध से लड़ने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान करता है, जिसका पर्यावरण, आर्थिक और सामाजिक प्रभाव व्यापक है।

पृष्ठभूमि

  • 20 दिसंबर 2013 को, संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly – UNGA) ने अपने 68वें सत्र में 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस के रूप में नामित किया था।
  • इस दिन 1973 में, वन्य जीवों और वनस्पतियों की लुप्तप्राय प्रजातियों में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर कन्वेंशन (Convention on International Trade in Endangered Species of Wild Fauna and Flora – CITES) को अपनाया गया था।
  • तब से CITES  यह सुनिश्चित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है कि अंतर्राष्ट्रीय व्यापार से प्रजातियों के अस्तित्व को खतरा न हो।

Categories: पर्यावरण एवं पारिस्थिकी करेंट अफेयर्स

Tags:CITES , Hindi Current Affairs , Hindi News , UNGA , World Wildlife Day , World Wildlife Day 2022 , विश्व वन्यजीव दिवस

https://myrevolution.in/current-affair-hindi/3-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9a-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b5-%e0%a4%b5%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%b8-wor-2/?feed_id=14541&_unique_id=6220653a5b87f

Comments

Popular posts from this blog

First Black Panther 2 Footage Released at CinemaCon

No Way Home Reveals New Poster Featuring Emotional Peter Parker

Moon Knight Filmed at Iconic Star Wars Episode 9 Location