मुंबई में कोविड-19 के 46 नए मामले सामने आए, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है
मुंबई में रविवार को कोविड-19 के 46 मामले आए, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,56,918 हो गई, जबकि लगातार नौ दिन तक संक्रमण से किसी की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 16,692 पर स्थिर है . नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के प्रमुख इकबाल सिंह चहल ने कहा, ‘‘मार्च 2020 के बाद से यह सबसे कम (दैनिक मामला) है. संक्रमण दर 0.2 प्रतिशत रही.''
यह भी पढ़ें
बीएमसी ने ट्वीट किया, ‘‘महामारी के चरम के बाद पहली बार मुंबई में 50 से कम नए मामले सामने आए हैं. मुंबई तब तक रुकना नहीं है जब तक कि शून्य मामला के लक्ष्य तक नहीं पहुंच जाएं.'' उन्होंने बताया कि 46 नए मामलों में से 41 बिना लक्षण वाले हैं, केवल एक मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 102 लोगों के संक्रमण से उबरने से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 10,36,825 हो गई. वर्तमान में मुंबई में 519 उपचाराधीन मरीज हैं. बीएमसी के आंकड़ों से पता चला है कि पिछले 24 घंटों में 20,207 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई जिससे जांच की संख्या बढ़कर 1,62,95,731 हो गई है.
Source link https://myrevolution.in/politics/%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%88-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a1-19-%e0%a4%95%e0%a5%87-46-%e0%a4%a8%e0%a4%8f-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%b2/?feed_id=15261&_unique_id=6227470d753e3
Comments
Post a Comment