एम. जगदीश कुमार (M Jagadesh Kumar) बने UGC के नए चेयरमैन

शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में श्री एम. जगदीश कुमार को यूजीसी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कुलपति के रूप में कार्यरत थे।

मुख्य बिंदु

यह नियुक्ति पांच साल की अवधि के लिए या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो, के लिए की गई है। जगदीश से पहले, प्रोफेसर डी.पी. सिंह यूजीसी के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे। वह 65 वर्ष की आयु के बाद पद से सेवानिवृत्त हुए।

जगदीश कुमार आने वाले वर्षों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने में प्रमुख भूमिका निभाएंगे। जगदीश की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब केंद्र सरकार को उच्च शिक्षा आयोग के गठन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उच्च शिक्षा आयोग

इस आयोग में AICTE (All India Council for Technical Education) और UGC जैसे निकायों को शामिल करना है।

जगदीश कुमार

उन्हें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया था। वह IIT मद्रास के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने IIT मद्रास में पीएचडी की और वाटरलू यूनिवर्सिटी, कनाडा में डॉक्टरेट शोध के बाद किया। वह तेलंगाना के रहने वाले हैं। वह कराटे में माहिर है। उन्होंने IIT – दिल्ली के विद्युत विभाग में प्रोफेसर के रूप में कार्य किया।

 

Categories: राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

Tags:AICTE , All-India Council for Technical Education , M Jagadesh Kumar , New Chairman of UGC , UGC , UGC Chairman , एम. जगदीश कुमार , जगदीश कुमार , हिंदी करेंट अफेयर्स , हिंदी समाचार

https://myrevolution.in/current-affair-hindi/%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%9c%e0%a4%97%e0%a4%a6%e0%a5%80%e0%a4%b6-%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0-m-jagadesh-kumar-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a5%87-ugc-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%8f/?feed_id=11527&_unique_id=6204b69894a69

Comments

Popular posts from this blog

First Black Panther 2 Footage Released at CinemaCon

No Way Home Reveals New Poster Featuring Emotional Peter Parker

Moon Knight Filmed at Iconic Star Wars Episode 9 Location