Assembly Election 2022 : गोवा में 78.9% फीसदी वोटिंग, यूपी में 61.8 और उत्तराखंड में 59.5% वोटरों ने किया मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Polls 2022) के सोमवार को दूसरे चरण के लिए वोटिंग हुई. इसके साथ ही गोवा और उत्तराखंड की सभी सीटों के लिए भी सोमवार को ही वोटिंग हुई.गोवा की 40 सीटों के लिए हुई वोटिंग में मतदाताओं का भारी उत्साह देखने को मिला. अंतिम आंकड़ों के अनुसार, गोवा में 78.9 फीसदी वोटिंग हुई है . उत्तराखंड की सभी 70 सीटों के लिए हुए मतदान में 59.5 फीसदी वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि यूपी में आज हुए दूसरे चरण के मतदान में 61.8 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले.
यूपी में 9 जिलों की 55 सीटों पर सोमवार को 61.8 फीसदी मतदान हुआ, जो वर्ष 2017 के मुकाबले 3.9 फीसदी कम है. वर्ष 2017 में 65.7 फीसदी वोटिंग हुई थी. उत्तराखंड में इस बार 59.5 प्रतिशत वोट पड़े, जो पिछली बार के मुकाबले 6.1 फीसदी कम है. पिछली बार उत्तराखंड में 65.6 प्रतिशत वोट हुए थे. गोवा की 40 सीटों पर मतदान 78.9 फीसदी मतदान हुआ, जो पिछली बार से 3.7 फीसदी कम रहा. इस बीच, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी पत्नी पर आदर्श आचारसंहिता के उल्लंघन के आरोप लगे हैं. आरोप है कि बीजेपी का चुनाव चिन्ह वाला स्कार्फ पहनकर दोनों पोलिंग बूथ पर गए थे.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि 'दंगा मुक्त एवं भय मुक्त नए उत्तर प्रदेश' की विकास यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु मतदान अवश्य करें. उन्होंने दूसरे चरण के चुनाव से ठीक पहले ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि बीजेपी इस बार भी 300 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि यह चुनाव 80 फीसदी बनाम 20 फीसदी का है.उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में राज्य के नौ जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों पर आज गहमागहमी का माहौल है. कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोग वोटिंग देने आ रहे हैं.
गोवा विधानसभा की 40 सीटों के लिए कुल 301 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी और कांग्रेस में सत्ता परिवर्तन देखने वाले गोवा में इस बार बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. वहां आम आदमी पार्टी (आप), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और अन्य छोटे दल होड़ में हैं. महिला मतदाताओं की सुविधा के लिए राज्य में 100 से अधिक महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
Here are the LIVE Updates on Assembly Elections 2022 :
गोवा में दिखा जबर्दस्त उत्साह, यूपी में 61.8, उत्तराखंड में 59.5% वोटिंग
उत्तर प्रदेश, गोवा और उत्तराखंड में सोमवार की वोटिंग के आंकड़े आ गए हैं. गोवा की 40 सीटों के लिए हुई वोटिंग में मतदाताओं का भारी उत्साह देखने को मिला. गोवा में 78.9 फीसदी वोटिंग हुई. उत्तराखंड की सभी 70 सीटों के लिए हुए मतदान में 59.5 फीसदी वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि यूपी में आज हुए दूसरे चरण के मतदान में 61.8 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले.
गोवा राज्य में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां पर पांच बजे तक 75 फीसदी मतदाता, अपने वोट का प्रयोग कर चुके थे. उत्तर प्रदेश में शाम पांच बजे तक 60.44 फीसदी वोटिंग हुई थी. गोवा में पांच बजे तक 75.29 फीसदी और उत्तराखंड में 59.37 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के जालंधर में एक रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए इस पर रिमोट कंट्रोल के जरिये कांग्रेस सरकारें चलाने का आरोप लगाया.
#WATCH | Congress removed former Punjab CM Amarinder Singh when it couldn't run govt with remote control: PM Modi during the first public rally in Punjab ahead of the Assembly elections pic.twitter.com/EA4KRx0Avo
- ANI (@ANI) February 14, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर बाद पंजाब के जालंधर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पंजाब में बीजेपी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी, पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींडसा की पार्टी के साथ गठजोड़ किया है.
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी सोमवार को राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं हो पाए. ANI से बात करते हुए सीएम चन्नी ने कहा, 'मैं सुबह 11 बजे उना में था लेकिन पीएम मोदी के मूवमेंट के कारण अचानक (होशियारपुर के लिए) उड़ान भरने की इजाजत इजाजत नहीं दी गई. मैं होशियारपुर में राहुल गांधी की रैली अटेंड नहीं कर पाया. मेरे पास लैंडिंग की इजाजत थी. '
Chandigarh| I was in Una at 11 am but suddenly permission to fly (to Hoshiarpur) was denied due to PM Modi's movement, it was declared a no-fly zone. I was not able to attend Rahul Gandhi's rally in Hoshiarpur. I had permission to land: Punjab CM Charanjit Singh Channi pic.twitter.com/kH4xabIVUP
- ANI (@ANI) February 14, 2022
UP Polls 2022 : 3 बजे तक 51.93 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश में सोमवार को दूसरे चऱण के चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 51.93 फीसदी मतदान हो चुका था. दूसरे चरण में 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है.तीन बजे तक अमरोहा जिले में सर्वाधिक 60.06 फीसदी मतदान हुआ था. सहारनपुर जिले में 56.70, बिजनौर जिले में 51.79, मुरादाबाद जिले में 56.04,संभल जिले में 49.11, रामपुर जिले में 52.74, बदांयू जिले में 47.72, बरेली जिले में 50.18 और शाहजहांपुर कजले में 46. 86 फीसदी वोटिंग तीन बजे तक दर्ज की गई थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस पर गोवा में हिंदू वोट विभाजित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने यह दावा खुले तौर पर किया है. उन्होंने कहा, 'चुनाव आयोग को इस बारे में संज्ञान लेना चाहिए.' उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यह बात कही.
Assembly Election 2022: PM अब चुप क्यों? होशियारपुर में बोले राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब के होशियारपर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अपने हर भाषण में कहा था कि वह बैंक खातों में 15-15 लाख रुपये जमा करेंगे, 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे. क्या किसी को मिला? वह भ्रष्टाचार या रोजगार पर क्यों नहीं बोलते? उन्होंने नोटबंदी की, जीएसटी लगाया, इससे किसे फायदा हुआ?
Voter turnout till 1 pm |#GoaElections2022 - 44.63%
- ANI (@ANI) February 14, 2022
Phase 2 of #UttarPradeshElections - 39.07%#UttarakhandElections2022 - 35.21% pic.twitter.com/x3ETCPMnuH
पश्चिम बंगाल: चारों नगर निगमों में बड़ी जीत की ओर अग्रसर TMC
पश्चिम बंगाल में हुए स्थानीय चुनावों में राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चारों नगर निगमों में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में वोट देने के लिए सोमवार को लोगों का आभार जताया. नगर निगम चुनाव 12 फरवरी को हुए थे.
कानपुर देहात में एक जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता एक बार फिर 'परिवारवादी' को हराएगी. उन्होंने कहा कि रंगों का त्योहार होली- उत्तर प्रदेश में 10 मार्च को ही मनाई जाएगी.
The 'Parivaarwadi' will again be defeated by the people of Uttar Pradesh. The festival of colours- Holi will be celebrated in Uttar Pradesh on 10th March itself: PM Modi addressing a public rally in Kanpur Dehat pic.twitter.com/cDSgCZBDif
- ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 14, 2022
UP Assembly Polls: ड्रोन से हो रही निगरानी
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मुरादाबाद में ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है.
उत्तर प्रदेश: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मुरादाबाद में ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है।
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया, "हमने सुरक्षा की व्यवस्था की है। हम ड्रोन कैमरे की मदद से भी क्षेत्र में निगरानी कर रहे हैं।" #UttarPradeshElections2022pic.twitter.com/VBxvhoXzBL
- ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2022
Goa Polls 2022: AAP के सीएम कैंडिडेट ने डाला वोट
गोवा में आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट अमित पालेकर ने अपनी मांं के साथ मदतान किया.Goa | Aam Aadmi Party CM candidate Amit Palekar along with his mother casts his vote in Assembly elections, says, "This is our moment to bring a change". pic.twitter.com/a6xKeXaDSt
- ANI (@ANI) February 14, 2022
सुबह 11 बजे तक यूपी में औसतन 25.03 फीसदी जबकि गोवा में 26.63 फीसदी वोटिंग की खबर है. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में 11 बजे तक 18.97 फीसदी वोटिंग की खबर है.
Voter turnout till 11 am |#GoaElections2022 - 26.63%#UttarPradeshElections - 23.03%#UttarakhandElections2022 - 18.97% pic.twitter.com/KhOwqYofO5
- ANI (@ANI) February 14, 2022
UP Assembly Election 2022: जितना अधिक मतदान, लोकतंत्र उतना बलवान: अखिलेश यादव
जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा।
मतदान करें!
- Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 14, 2022
Former Union Education Minister & Former Uttarakhand Chief Minister, Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank, casts his vote for #UttarakhandElections2022 in Dehradun pic.twitter.com/XAnXepqXE4
- ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 14, 2022
( दूसरे चरण में मुस्लिम मतदाता असरदार )
-55 में 40 सीटों पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक असर रखते हैं
-रामपुर में सर्वाधिक 49.14% मुस्लिम आबादी रामपुर ज़िले में हैं
-मुरादाबाद, संभल, अमरोहा जनपद में क़रीब 45% मुस्लिम जनसंख्या
-बिजनौर में 41.71% फ़ीसदी मुस्लिम
-बरेली में 25% मुस्लिम
-बदायूं में 22% , शाहजहाँपुर में 19% मुस्लिम आबादी है
UP Assembly Election 2022: बरेली का लेखा-जोखा
-बरेली कैंट में सपा की सुप्रिया ऐरन और बीजेपी के संजीव अग्रवाल में कड़ा मुक़ाबला
-बरेली में सपा और बीजेपी में ज़बरदस्त टक्कर
-2017 में बीजेपी ने बरेली की 9 की 9 सीटें जीती थीं
-सुप्रिया ऐरन चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ सपा में शामिल हुई थीं
-बरेली में योगी और अखिलेश दोनों ने चुनाव में प्रचार किया
Uttarakhand Voting Live: गवर्नर ने पत्नी के साथ डाला वोट
Goa Health Minister Vishwajit Rane casts his vote at booth number 42, GPS Vithalapur Karapur Primary School in Maem Assembly constituency, for #GoaElections2022pic.twitter.com/XGOPUtz5UU
- ANI (@ANI) February 14, 2022
Uttarakhand Assembly Polls: शांतिपूर्ण चल रहा मतदान
उत्तराखंड की मुख्य चुनाव अधिकारी सौजन्या ने कहा है कि राज्यभर में कानून और व्यवस्था बहुत अच्छी है और शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. उन्होंने बताया कि हर जगह योजना के मुताबिक फोर्स तैनात किए गए हैं. उन्होंने कहा कि आज के लिए मौसम का पूर्वानुमान ठीक है, इसलिए उम्मीद है कि यह शांतिपूर्ण रहेगा.
Dehradun | Law & order is very peaceful. Forces are deployed everywhere as per plan. All polling parties had reached safely last night itself. Weather forecast for today is fine, so I hope it'll be peaceful: Uttarakhand Chief Electoral Officer Soujanya#UttarakhandElections2022pic.twitter.com/aEucqrkKri
- ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 14, 2022
UP Assembly Election 2022: यूपी के मंत्री जितिन प्रसाद ने डाला वोट
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद ने दूसरे चरण के मतदान में आज शाहजहांपुर के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.
Uttar Pradesh Minister Jitin Prasada casts his vote at a polling booth in Shahjahanpur. Voting for the second phase of #UttarPradeshElections is underway across 55 assembly constituencies today. pic.twitter.com/NX08Ki0UGq
- ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 14, 2022
Uttarakhand Assembly Polls: प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड के लोगों से की अपील
"प्रिय उत्तराखंड वासियों, पहाड़, प्रकृति, परंपराएं और प्रेम उत्तराखंड की ताकत हैं. आज उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य और उत्तराखंडी स्वाभिमान के लिए लोकतंत्र के सबसे मजबूत हथियार: अपने वोट का इस्तेमाल कीजिए. जय उत्तराखंड।"
प्रिय उत्तराखंड वासियों
पहाड़, प्रकृति, परंपराएं और प्रेम उत्तराखंड की ताकत हैं।
आज उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य और उत्तराखंडी स्वाभिमान के लिए लोकतंत्र के सबसे मजबूत हथियार: अपने वोट का इस्तेमाल कीजिए।
जय उत्तराखंड।
- Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 14, 2022
Goa Assembly Election: गोवा में भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के लिए वोट करें : प्रियंका गांधी
गोवा में मतदान शुरू होने के तुरंत बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोगों से मतदान कर "विकास को चुनने" की अपील की है. वाड्रा ने ट्वीट किया, "आज गोवा के मेरे सभी दोस्तों; विकास चुनें, ऐसी राजनीति चुनें जो आपको सबसे पहले रखे, अपने होने की आजादी को चुने: गोवा को चुनें!"
To all my Goan friends today; choose development, choose a politics that puts you first, choose the freedom to be you: choose Goa!
- Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 14, 2022
Uttarakhand CM and BJP candidate from Khatima, Pushkar Singh Dhami casts his vote at a polling booth in the constituency, for #UttarakhandElections2022
His mother and wife also cast their votes. pic.twitter.com/aR2aRU8VsV
- ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 14, 2022
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लोगों से अपने राज्यों के समृद्ध भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह किया. गृह मंत्री ने उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से दूसरे चरण के मतदान में राज्य के सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करने वाली सरकार चुनने की अपील की है.
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं और मातृशक्ति से अपील करता हूँ कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। आपका एक वोट प्रदेश का उज्जवल व सुरक्षित भविष्य तय करेगा। इसलिए आप स्वयं भी मतदान करें साथ ही अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
- Amit Shah (@AmitShah) February 14, 2022
पंजाब: PM मोदी की रैली से पहले BJP प्रत्याशी पर हमला
Goa Assembly Polls: उत्पल पर्रिकर ने पोलिंग बूथ का लिया जायजा
गोवा के पूर्व सीएम दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने पणजी में मतदान केंद्रों का दौरा किया. वह इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं
Utpal Parrikar, son of former Goa CM late Manohar Parrikar visits polling booths in Panaji. He is contesting as an independent candidate in the constituency.#GoaElections2022pic.twitter.com/7sxzdtLHmN
- ANI (@ANI) February 14, 2022
Goa Assembly Election 2022: CM सावंत बोले- 22 से ज्यादा सीट जीतेंगे
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा है कि बीजेपी राज्य में 22 से ज्यादा सीट जीतेगी. उन्होंने बताया कि शुभकामनाएं देने के लिए पीएम मोदी ने आज सुबह फोन किया था. उन्होंने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा 22+ सीटें जीतेगी. 10 वर्षों में भाजपा द्वारा बुनियादी ढांचे का विकास और पीएम मोदी की आत्मनिर्भर दृष्टि से हमें निश्चित रूप से 100% बहुमत से लाभ होगा."
PM Modi called me in the morning today to give his best wishes. I'm fully confident that BJP will win 22+ seats. The infrastructure development by BJP in 10yrs & PM Modi's self-reliant vision will definitely benefit us with a 100% majority: Goa CM Pramod Sawant#GoaElections2022pic.twitter.com/ag6xjctVZc
- ANI (@ANI) February 14, 2022
UP Election 2nd Phase Voting: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी कतार में खड़े दिखे
उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में रामपुर में वोटिंग के लिए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को लाइन में खड़ा देखा गया.
Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi stands in a queue at a polling booth in Rampur to cast his vote for the second phase of #UttarPradeshElections2022pic.twitter.com/BK2ncTY1Pm
- ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 14, 2022
UP Election 2nd Phase of Polling: दूसरे चरण में कुल 586 उम्मीदवार मैदान में
दूसरे चरण में चुनाव मैदान में उतरे प्रमुख चेहरों में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी शामिल हैं, जो भाजपा छोड़कर सपा में चले गए थे. इस चरण में 55 सीटों पर कुल 586 उम्मीदवार मैदान में हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 854 उम्मीदवारों में करीब 147 प्रत्याशियों (25 फीसदी) के विरूद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं. उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफोर्म्स ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 586 उम्मीदवारों में से 584 के हलफनामों का विश्लेषण किया. इन 584 में से 147 उम्मीदवारों ने घोषित किया कि उनके विरूद्ध आपराधिक मामले में हैं जबकि 113 ने अपने विरूद्ध गंभीर आपराधिक मामले लंबित होने की घोषणा की है.
दो उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण नहीं किया जा सका क्योंकि उनकी अच्छी तरह स्कैनिंग नहीं हो पायी या फिर पूर्ण हलफनामे चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किये गये थे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे चरण के चुनाव से ठीक पहले ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि बीजेपी इस बार भी 300 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि यह चुनाव 80 फीसदी बनाम 20 फीसदी का है.
#WATCH | PM has scrapped triple talaq to free that daughter, to give her rights&respect she's entitled to. To ensure respect to that daughter we say system won't be run as per Shariat but Constitution: UP CM on AIMIM chief Owaisi's 'hijab-clad woman will become PM one day' remark pic.twitter.com/zpF6bqtH1x
- ANI (@ANI) February 14, 2022
उत्तर प्रदेश में इस चरण में 12 उम्मीदवार निरक्षर
उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे चरण में 12 उम्मीदवार निरक्षर, 67 साक्षर, 12 ने पांचवी और 35 ने आठवीं पास की है. वहीं 58 प्रत्याशियों ने कक्षा 10 और 88 उम्मीदवारों ने बारहवीं पास की है. दूसरे चरण के चुनाव में रामपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नवाब काजिम अली खान सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 296 करोड़ रुपये बताई है. वहीं शाहजहांपुर से चुनाव लड़ रहे संजय कुमार ने अपनी कुल संपत्ति 6,700 रुपये घोषित की है.
उत्तराखंड के ये हैं सियासी दिग्गज, जिनकी किस्मत होगी EVM में कैद
उत्तराखंड चुनावों में जिन महत्वपूर्ण उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होना है, उनमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उनके कैबिनेट सहयोगी सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, धन सिंह रावत और रेखा आर्य के अलावा भाजपा की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष मदन कौशिक शामिल हैं.
कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष गणेश गोदियाल और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह शामिल हैं.
उत्तराखंड में चुनाव की तैयारियां पूरी
उत्तराखंड में विधान सभा चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कुछ मतदान केंद्रों को सजाया धजाया गया है और उन्हें आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. उत्तराखंड में मतदान के लिए कुल 11,697 केंद्र बनाये गये हैं.
Preparations underway ahead of voting for the #UttarakhandElections2022; Visuals from Khalsa National Balika Inter College, Haldwani
Voting for the Uttarakhand Assembly elections will start at 8 am. pic.twitter.com/qkCMqgwNX0
- ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 14, 2022
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि 'दंगा मुक्त एवं भय मुक्त नए उत्तर प्रदेश' की विकास यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु मतदान अवश्य करें.
उ.प्र. विधानसभा चुनाव-2022 के द्वितीय चरण के सभी सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक अभिनंदन!
मतदान अधिकार एवं कर्तव्य के साथ ही 'राष्ट्रधर्म' भी है।
'दंगा मुक्त एवं भय मुक्त नए उत्तर प्रदेश' की विकास यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु मतदान अवश्य करें।
- Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 13, 2022
गोवा के गवर्नर ने डाला वोट
गोवा के गवर्नर पीएस श्रीधरन पिल्लई और उनकी पत्नी रीथा श्रीधरन ने तलेगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 15 पर अपना वोट डाला.Goa Governor PS Sreedharan Pillai and his wife Reetha Sreedharan cast their votes at polling booth number 15 of Taleigao Assembly Constituency#GoaElections2022pic.twitter.com/IGhPWBS04O
- ANI (@ANI) February 14, 2022
गोवा में सभी 40 सीटों पर मतदान
गोवा विधानसभा की सभी 40 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. इन सीटों पर कुल 301 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. परंपरागत रूप से द्विध्रुवीय राजनीति वाले राज्य, गोवा में इस बार बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां आम आदमी पार्टी (आप), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और अन्य छोटे दल राज्य के चुनावी परिदृश्य पर अपनी छाप छोड़ने की होड़ में हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड, गोवा और उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में वोटिंग करने की अपील की है.
Polling will be held across Uttarakhand, Goa and in parts of Uttar Pradesh. I call upon all those whose are eligible to vote today to do so in record numbers and strengthen the festival of democracy.
- Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2022
Source link https://myrevolution.in/politics/assembly-election-2022-%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%b5%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-78-9-%e0%a4%ab%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97/?feed_id=12253&_unique_id=620b41d41b5ed
Comments
Post a Comment