JNU में पीएचडी छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में 27 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस ने खंगाले एक हजार CCTV कैमरे

पुलिस ने कहा कि जेएनयू परिसर और उसके आसपास लगे के एक हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का विश्लेषण करने के बाद आरोपी की पहचान की गई और उसे पकड़ा गया. पुलिस ने कहा कि दोलाई को तब गिरफ्तार किया गया जब वह अपने किराये के घर में प्रवेश कर रहा था. 

पुलिस के मुताबिक 17 जनवरी की सुबह आरोपी का उसकी पत्नी से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद वह मायके चली गई. पुलिस ने बताया कि परेशान दोलाई ने शाम को शराब पी और अपने स्कूटर पर जेएनयू की ओर चल पड़ा. 

पुलिस ने बताया कि विश्वविद्यालय पहुंचने पर, उसने तीन लड़कियों को विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करते देखा और 'बुरे इरादों' के साथ उनका पीछा किया. पुलिस ने बताया कि हालांकि, तीनों अपने हॉस्टल के अंदर चली गईं. पुलिस ने कहा कि कुछ देर बाद उसने परिसर के अंदर पीएचडी छात्र को जॉगिंग करते देखा. पुलिस ने बताया कि जब छात्रा सुनसान जगह पर पहुंची तो दोलाई रुका और उससे छेड़छाड़ की.

दिल्ली : अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 10 कट्टे और भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद

पुलिस ने बताया कि छात्रा ने विरोध किया जिसके बाद हाथापाई हुई, जिसमें दोलाई के एक पैर में चोट लग गई. पुलिस ने बताया कि इसके बाद छात्रा ने अपना फोन निकाला और पुलिस को सूचना देने की धमकी दी. हालांकि, दोलाई ने फोन छीन लिया और फरार हो गया. 

पुलिस के अनुसार, 17 जनवरी रात करीब 12.45 बजे वसंत कुंज नार्थ पुलिस थाने में जेएनयू के अंदर एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की पीसीआर कॉल आई थी. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) गौरव शर्मा एसएचओ वसंत कुंज नॉर्थ और पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे.

'पुष्‍पा' जैसी फिल्‍मों में गैंगस्टर लाइफस्टाइल से प्रेरित होकर नाबालिगों ने की शख्स की हत्या : पुलिस

शर्मा ने कहा, ‘‘हमने प्रवेश द्वार पर रजिस्टरों की जांच की, लेकिन आरोपी या उसके वाहन से संबंधित कोई प्रविष्टि नहीं मिली. यह मुश्किल था और महिला भी सदमे में थी. हमने इलाके में एक हजार से अधिक सीसीटीवी स्कैन किए.''

पुलिस ने कहा कि जांच दल ने इलाके में सीसीटीवी की मदद से दोलाई द्वारा लिए गए मार्ग की मैपिंग की और पाया कि वह मुनिरका लौट गया है.

महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणी: दिल्ली पुलिस ने ‘क्लबहाउस' ऐप से विवरण मांगा

शर्मा ने कहा, ‘‘परिसर से निकलने के बाद, वह नेल्सन मंडेला मार्ग गया, लेकिन पुलिस पिकेट देखा और रिंग रोड की ओर मुड़ गया. हमारे पास उसकी गतिविधियों के फुटेज हैं. हमने उसकी पहचान की और फिर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.''

पुलिस ने बताया कि एक महिला के शील भंग का मामला वसंत कुंज नार्थ पुलिस थाने में दर्ज किया गया है. पुलिस ने छात्रा के फोन के साथ दोलाई का स्कूटर भी जब्त कर लिया है. 

ऑनलाइन सेंधमारी का भंडाफोड़, पेपर सॉल्व करने वाले पकड़े गए



Source link https://myrevolution.in/politics/jnu-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%9a%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9b%e0%a5%87%e0%a4%a1%e0%a4%bc/?feed_id=9341&_unique_id=61f1576746883

Comments

Popular posts from this blog

First Black Panther 2 Footage Released at CinemaCon

No Way Home Reveals New Poster Featuring Emotional Peter Parker

Moon Knight Filmed at Iconic Star Wars Episode 9 Location