Assembly Election 2022 Live Updates: EC ने किया ऐलान, यूपी में 10 फरवरी से सात चरणों में मतदान, परिणाम 10 मार्च को

Assembly Election 2022 Live Updates: EC ने किया ऐलान, यूपी में 10 फरवरी से सात चरणों में मतदान, परिणाम 10 मार्च को

Assembly Election 2022 Live Updates : उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में चुनावों का ऐलान

चुनाव आयोग (Election Commission) ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए शनिवार दोपहर तारीखों का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश में सात चऱणों में चुनाव होगा, जो 10 फरवरी से शुरू होगा. जबकि सभी राज्यों में 10 मार्च को नतीजे आएंगे. उत्तराखंड, गोवा, पंजाब में एक चरण में चुनाव कराया जाएगा, जो 14 फरवरी को होगा. मणिपुर में विधानसभा चुनावों को दो चरणों में कराया जाएगा, जो 27 फरवरी औऱ 3 मार्च को संपन्न कराया जाएगा.  यूपी में 10, 14, 20, 23, 27,  उत्तर प्रदेश में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त होगा, जबकि अन्य चार राज्यों में विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च में विभिन्न तिथियों पर समाप्त हो रहा है. इस बार 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. पोलिंग बूथ पर अधिकतम मतदाताओं की संख्या 1500 की जगह 1250 होगी. इससे पोलिंग बूथ पर भीड़ कम जुटेगी. पोलिंग स्टेशन पर सभी चुनाव कर्मी पूरी तरह वैक्सीनेटेड होंगे. उन्हें तीसरी प्रीकॉशन यानी बूस्टर डोज भी दी जाएगी. 

Here are the Live Updates on Assembly Election 2022 Dates, Schedule By Election Commission :

पोलिंग बूथ पर अधिकतम 1250 वोटर होंगे
80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था भी कराई जाएगी. साथ ही पोलिंग बूथ पर अधिकतम 1500 की जगह 1250 मतदाता ही होंगे, इससे भीड़ कम की जा सकेगी

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति और खतरे की आशंका को देखते हुए सभी चुनावी राज्यों में पर्याप्त सीएपीएफ कंपनियां तैनात की जाएंगी. 

चुनाव आयोग ने घोषणा की उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान होगा. पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को और मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी. 

पांच राज्यों में सभी विधानसभा चुनाव सात चरणों में पूरे होंगे. 

COVID-19 के मद्देनजर 15 जनवरी तक किसी भी रोड शो, पदयात्रा, साइकिल या बाइक रैलियों और जुलूसों की अनुमति नहीं दी जाएगी,. स्थिति की समीक्षा की जाएगी और बाद में नए निर्देश जारी किए जाएंगे.

15 जनवरी तक राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों या चुनाव से संबंधित किसी अन्य समूह की किसी भी भौतिक उपस्थिति वाली रैली की अनुमति नहीं दी जाएगी. चुनाव आयोग बाद में स्थिति की समीक्षा करेगा और तदनुसार आगे निर्देश जारी करेगा. 

सीईसी सुशील चंद्रा ने सुरक्षित चुनाव कराने के लिए ईसीआई द्वारा किए जाने वाले उपायों की घोषणा करते हुए एक दोहा पढ़ा, "यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट भी लेकर चिराग जलता है."

सीईसी ने कहा कि सभी चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों को अग्रिम पंक्ति का कार्यकर्ता माना जाएगा और सभी पात्र अधिकारियों को वैक्सीन का 'एहतियाती डोज' लगाया जाएगा.

सीईसी सुशील चंद्रा ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन, धन के वितरण और मुफ्त उपहारों की किसी भी घटना की रिपोर्ट करने के लिए मतदाताओं द्वारा हमारे सी-विजिल एप्लिकेशन का उपयोग किया जाना चाहिए. शिकायत के 100 मिनट के भीतर चुनाव आयोग के अधिकारी संबंधित स्थल पर पहुंचेंगे. 

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि शेड्यूल की घोषणा के तुरंत बाद आदर्श आचार संहिता (MCC) लागू हो जाती है. चुनाव आयोग ने एमसीसी दिशानिर्देशों के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत व्यवस्था की है. इन दिशानिर्देशों के किसी भी उल्लंघन से सख्ती से निपटा जाएगा.

चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव प्रचार खर्च की सीमा दो दिन पहले 28 लाख से बढ़ाकर 40 लाख कर दी गई है. डिजिटल कैंपेन पर होने वाले खर्च में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया है.

चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने कहा कि मतदान में लिंगानुपात में सुधार हमारे लिए महत्वपूर्ण है. कोविड संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर मास्क, सेनेटाइजर आदि उपलब्ध कराए जाएंगे. हमने एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1500 से घटाकर अब 1250 करने का फैसला किया है. हमने 2017 के चुनावों की तुलना में इस बार मतदान केंद्रों की संख्या में 16% की वृद्धि की है. पांच राज्यों में अब कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2,15,368 होगी. 

मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुशील चंद्रा ने कहा, 690 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. कोविड- सुरक्षित चुनाव हमारी प्राथमिकता है. हमने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने का निर्णय लेने से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों और गृह सचिव के विचार जाने हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए दिल्ली के विज्ञान भवन पहुंचे. 

थोड़ी देर में होगा यूपी, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान...

गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज

Source link https://myrevolution.in/politics/assembly-election-2022-live-updates-ec-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%90%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-1/?feed_id=6623&_unique_id=61d97f5c5dd1f

Comments

Popular posts from this blog

First Black Panther 2 Footage Released at CinemaCon

No Way Home Reveals New Poster Featuring Emotional Peter Parker

Moon Knight Filmed at Iconic Star Wars Episode 9 Location