दिल्ली में कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर सख्ती, नियमों के उल्लंघन के 4392 मामले दर्ज
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 (Covid-19) दिशा-निर्देश (प्रोटोकॉल) के उल्लंघन के 4300 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली सरकार द्वारा 28 दिसंबर के लिए जारी आंकड़ों के अनुसार, उल्लंघन के कुल 4,392 मामलों में से 4,248 मामले मास्क से जुड़े हैं जबकि 83 मामले दो गज की दूरी और 60 मामले सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से जुड़े हैं.
यह भी पढ़ें
आंकड़ों के अनुसार, मास्क संबंधित उल्लंघन के 4,248 मामलों में से सबसे ज्यादा 700 मामले उत्तरी जिले से आए हैं जबकि पूर्वी से 635 और दक्षिण-पश्चिमी से 502 मामले आए हैं.
दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में सामने आए 923 नए मरीज
बयान के अनुसार, 28 दिसंबर को कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के लिए 69 प्राथमिकी दर्ज की गई, हालांकि कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. उल्लंघन करने वालों से 86,33,700 रूपये का जुर्माना वसूला गया है.
Source link https://myrevolution.in/politics/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a5%8b/?feed_id=6067&_unique_id=61d4383cebdad
Comments
Post a Comment