24 जनवरी : राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day)
भारत में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) 24 जनवरी को मनाया जाता है, इसका उद्देश्य सभी स्तरों पर बाल लिंगानुपात के बारे में जागरूकता फैलाना तथा बालिकाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।
उद्देश्य
- देश भर में बाल लिंगानुपात के बारे में जागरूकता फैलाना तथा इसमें सुधार करने के लिए कार्य करना।
- योजनाओं तथा पहलों के द्वारा बालिकाओं को सशक्तिकरण के नए अवसर उपलब्ध करवाना।
- बालिकाओं के विकास के लिए सकारात्मक माहौल तैयार करना।
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस (International Day of the Girl Child)
11 अक्टूबर को विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाना है तथा उन्हें शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य सुविधा, कानूनी अधिकार तथा भेदभाव से संरक्षण उपलब्ध करवाना है।
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की घोषणा संयुक्त राष्ट्र द्वारा की गयी थी। इसके लिए “महिलाओं की स्थिति” के लिए कनाडा की मंत्री रोना अम्ब्रोस ने इसके लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इसके लिए 19 दिसम्बर, 2011 को प्रस्ताव पारित किया था। सर्वप्रथम 11 अक्टूबर, 2012को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया।
Categories: राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
Tags:International Day of the Girl Child , National Girl Child Day , National Girl Child Day 2022 , अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस , बालिका दिवस , राष्ट्रीय बालिका दिवस , हिंदी करेंट अफेयर्स , हिंदी समाचार
Comments
Post a Comment