NASA के यान ने मंगल ग्रह पर देखी चमकदार वस्तु, वैज्ञानिकों ने बताई सच्चाई

NASA के पर्सीवरेंस रोवर (Perseverance Rover) ने मंगल ग्रह (Mars Planet) पर चमकते धातु जैसी दिखने वाली एक वस्तु की फोटो कैप्चर की है, जिसने साइंटिस्ट व रिसर्चर्स को हैरान कर दिया है। कैप्चर की गई तस्वीर को NASA ने सार्वजनिक रूप से शेयर भी किया, जिसमें चट्टानों के बीच में एक पत्थर जैसा ऑब्जेक्ट है, जो चमक रहा है। हालांकि, जब वैज्ञानिकों ने तस्वीर को बारीकी से जांचा, तो पाया कि ये पर्सीवरेंस रोवर द्वारा फैलाया हुआ कचरा था। 

बीते बुधवार को, NASA के Perseverance Mars Rover ट्विटर हैंडल से ट्वीट की एक सीरीज पोस्ट की गई, जिसमें पर्सीवरेंस रोवर द्वारा मंगल ग्रह पर एक चमकने वाली वस्तु की फोटो को शेयर किया गया। इस तस्वीर में मंगल ग्रह पर चट्टानों के बीच एक वस्तु दिखाई दे रही है, जो सिल्वर रंग की चमक फेंक रही है। फोटो के साथ ही पोस्ट में कुछ जानकारियां भी दी गई है।
 


यदि आप सोच रहे हैं कि यह मंगल ग्रह की कोई वस्तु है, तो आप गलत हैं। दरअसल, यह पर्सीवरेंस रोवर का ही एक पार्ट है, जिसे थर्मल ब्लैंकेट कहते हैं। बता दें, पिछले साल मंगल ग्रह के जेजेरो क्रेटर में जीवन के संकेत खोजने के लिए NASA ने पर्सीवरेंस रोवर को लॉन्च किया था। इसे रोवर के रॉकेट को अत्यधिक तापमान से बचाने के उसे थर्मल ब्लैंकेट से ढका जाता है। तस्वीर में दिखने वाली यह वस्तु वही थर्मल ब्लैंकेट का एक टुकड़ा है। 

ट्वीट की इस सीरीज का पहला ट्वीट कहता है, (अनुवादित) "मेरी टीम ने कुछ अप्रत्याशित देखा है: यह एक थर्मल कंबल का एक टुकड़ा है, जो उन्हें [रोवर की टीम] लगता है कि मेरे डिसेंट स्टेज से आया हो सकता है, एक रॉकेट-संचालित जेट पैक जिसने मुझे 2021 में लैंडिंग के दिन जमीन पर उतारा था।"

इसी ट्वीट के रिप्लाई में हैंडल ने एक अन्य तस्वीर शेयर की जिसमें इस टुकड़े को बेहद पास से देखा जा सकता है। इस रिप्लाई में लिखा है, (अनुवादित) "पन्नी का वह चमकदार सा हिस्सा थर्मल कंबल का हिस्सा होता है - तापमान को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कंटेंट। इसे यहां पाकर आश्चर्य होता है: मेरा उतरने का चरण लगभग 2 किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। क्या यह टुकड़ा सीधा यहां आया है, या हवा से उड़ कर यहां तक पहुंचा?"

इससे पहले अप्रैल में, इनजेनिटी हेलीकॉप्टर (Ingenuity Helicopter) ने स्पेस जंक की फोटो खींची थी, जो रोवर का लैंडिंग गियर था। मंगल पर लैंडिंग के दौरान ये जमीन से टकरा कर टूट गया था। इसके हिस्से दूर तक बिखर गए थे।

https://myrevolution.in/technology/nasa-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b2-%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b9-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%96%e0%a5%80/?feed_id=24962&_unique_id=62ab1eba388e8

Comments

Popular posts from this blog

First Black Panther 2 Footage Released at CinemaCon

No Way Home Reveals New Poster Featuring Emotional Peter Parker

Moon Knight Filmed at Iconic Star Wars Episode 9 Location