LG अनिल बैजल से दिल्ली के व्यापारियों ने रात 10 बजे तक दुकानें खुली रखने की मांग की


दिल्ली में दुकानें बंद करने का समय रात आठ बजे तक है
दिल्ली (Delhi) में कनॉट प्लेस के व्यापारियों के संघ ने LG अनिल बैजल (Anil Baijal) को पत्र लिखकर दुकानें रात 10 बजे तक खुली रखने देने की अनुमति देने का अनुरोध किया है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) की स्थिति में सुधार के मद्देनजर व्यापरियों ने यह अनुरोध किया.यह दूसरी बार है जब नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन ने बैजल को पत्र लिखा है.व्यापारियों को रहे भारी वित्तीय नुकसान का पत्र में जिक्र किया गया है. पत्र में कहा गया है, ‘‘हम आपसे अनुरोध करते हैं कि दिल्ली में दुकानों के बंद होने का समय रेस्तरां की तरह रात 10 बजे तक बढ़ा दिया जाए.
यह भी पढ़ें
Source link https://myrevolution.in/politics/lg-%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b2-%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%9c%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a5%8d/?feed_id=13605&_unique_id=6217581e1557a
Comments
Post a Comment