45 साल तक स्पेस डेटा भेजने वाले Voyager स्पेस क्राफ्ट की पावर हो रही खत्म, NASA ने जताया साथ छूटने का दुख!

नासा ने 45 साल पहले जो स्पेस क्राफ्ट अंतरिक्ष में छोड़े थे, अब उनका सफर जल्द ही थम जाएगा क्योंकि स्पेस क्राफ्ट की पावर खत्म होने वाली है। इन्हें वोयेजर (Voyager) स्पेस क्राफ्ट के नाम से जाना जाता है जो आज से 44.5 साल पहले अंतरिक्ष में स्थापित किए गए थे। उस वक्त नासा ने जुड़वां स्पेस क्राफ्ट पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किए थे। अब दोनों ही स्पेस क्राफ्ट पावर शॉर्टेज के चलते बंद होने वाले हैं। 

NASA ने एक रिपोर्ट में बताया है कि उसने 1977 में Voyager स्पेस व्हीकल 1 और व्हीकल 2 को अंतरिक्ष में छोड़ा था। इनमें से व्हीकल 1 अपनी मियाद से बहुत ज्यादा चल चुका है। नासा का कहना है कि जितने साल यह व्हीकल चल पाया है उतना मानव के द्वारा बनाया गया कोई और दूसरा स्पेस व्हीकल नहीं चला है। लेकिन जल्द ही यह व्हीकल इतिहास बन जाएगा। साइंटिफिक अमेरिकन (Scientific American) की रिपोर्ट कहती है कि अब व्हीकल का सफर खत्म होने का समय आ गया है और जल्द ही यह अलविदा कह देगा। 

जॉन हॉकिंस यूनिवर्सिटी के राल्फ मैकनट रिपोर्ट में कहते हैं, "इस बात को बीते साढ़े 44 साल हो चुके हैं। व्हीकल की जितनी वारंटी हमने दी थी उससे 10 गुना अधिक यह चल चुका है।" नासा ने कहा है कि ये दोनों व्हीकल 2025 तक बिल्कुल पावर रहित हो जाएंगे। हालांकि, इनके फीचर्स को कम किया जा रहा है ताकि इनकी लाइफ को ज्यादा से ज्यादा खींचा जा सके। यह देखना रोमांचक होगा कि कैसे धरती पर रहने वाले वोयेजर फैंस इनको याद करेंगे। जब मंगल पर ऑपोर्च्यूनिटी रोवर खत्म हो गया था तो लोगों ने उसके लिए काफी शोक व्यक्त किया था। 

स्पेस एजेंसी को इनके जाने का दुख है। नासा कहती है कि इन स्पेस व्हीकल ने जो काम किया है वह अभी भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना पहले हुआ करता था। इसलिए इस बात का सवाल ही नहीं उठता है कि इन्हें याद नहीं किया जाएगा। The Astrophysics Journal में वोयेजर से मिली जानकारी को प्रकाशित भी किया गया है। 


दोनों ही जुड़वां स्पेस व्हीकल अपने साथ लगभग 5 दशकों की यादें लेकर जा रहे हैं इसलिए इनको भावनात्मक विदाई मिलनी चाहिए। लेकिन अगर नहीं भी मिलती है तो भी ये अपने पीछे अंतरिक्ष से जुड़ा दशकों का डेटा छोड़ जाएंगे जो इनकी विरासत होगा। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

https://myrevolution.in/technology/45-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%a4%e0%a4%95-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%a1%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%ad%e0%a5%87%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be/?feed_id=25103&_unique_id=62af2eb0ccc9a

Comments

Popular posts from this blog

LG अनिल बैजल से दिल्ली के व्यापारियों ने रात 10 बजे तक दुकानें खुली रखने की मांग की

World Heritage Day: आज 'वर्ल्ड हैरिटेज डे' है,  जानते हैं आखिर क्यों मनाया जाता है यह दिन

How Morbius' Post-Credits Scene Hurts the MCU