'माफी का सौदागर' :तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव का पीएम मोदी पर हमला

'माफी का सौदागर' :तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव का पीएम मोदी पर हमला

चंद्रशेखर राव ने पीएम मोदी पर बोला हमला

नई दिल्ली:

तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao ) ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी हो सके इन्हें 'सत्ता से बाहर भेजा जाना चाहिए'. हैदराबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बीजेपी के नेतृत्व पर केंद्र सरकार को पूरी तरह के अलोकतांत्रिक करार दिया. उन्होंने कर्नाटक के स्कूलों और कॉलेजों में जारी हिजाब मामले और रद्द किए गए कृषि कानूनों समेत कई मुद्दों पर पीएम मोदी (Narendra Modi)पर तंज कसा. उन्होंने सवाल उठाया कि जहां उन्हें जनादेश नहीं मिला वहां उन्होंने सरकारें क्यों बनाई?  उन राज्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जहां वह सबसे बड़ी पार्टी के रूप में भी चुनकर नहीं आई वहां उन्होंने गठबंधन और दलबदल की मदद से सरकारें बनाईं.

यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर व्हाटसऐप के इस्तेमाल से झूठ फैलाने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि इससे पूरे देश में धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहाहै. उन्होंने कहा कि हमें नई सोच की जरूरत है. आगे बढ़ने के लिए विभाजनकारी ताकतों को एक तरफ रखना होगा.

चंद्रशेखर राव ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हाल ही में 'पिता-बेटा' वाली टिप्पणी के लिए प्रहार भी किया. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से उन्हें बदलने की अपील की. साथ ही पूछा कि क्या यही आपकी संस्कृति है? यह हमारी संस्कृति तो नहीं है.

चंद्रशेखर राव का यह कमेंट असम के सीएम सरमा की टिप्पणी पर आया, जिन्होंने राहुल गांधी द्वारा पाकिस्तान पर भारत की सर्जिकल स्ट्राइल और हवाई हमले सबूत मांगने पर कहा कि क्या बीजेपी ने कभी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे होने का सबूत मांगा था. सरमा ने कहा था कि वायनाड के सांसद को सेना से सूबत मांगने का कोई अधिकार नहीं है.

चंद्रशेखर राव ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने में कुछ भी गलत नहीं था. यही नहीं मैं भी सबूत मांग सकता हूं. चुनाव से ठीक पहले सीमाओं पर गड़बड़ी की आशंका बताई जाती है. जानते हैं  कि बीजेपी राजनीतिक उद्देश्यों के लिए सर्जिकल स्ट्राइक का उपयोग कैसे कर सकती है.

राव ने आगे कहा कि राहुल गांधी के पिता और दादी की हत्या हुई. परदादा देश के लिए जेल गए. बीजेपी के मुख्यमंत्री इस तरह की भाषा बोलते हैं.यही नहीं राव ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें 'माफी का सौदागर' कहा.  इससे पहले गोधरा दंगों के लिए पीएम मोदी पर कांग्रेस ने 'मौत का सौदागर' कहकर प्रहार भी किया था. उन्होंने पूछा कि पीएम मोदी को किसानों से माफी क्यों मांगनी पड़ी.  यही नहीं उन्होंने दावा भी किया कि पीएम बनने से पहले नरेंद्र मोदी से गोधरा दंगों के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने मुस्लिमों से कहा था कि 'ये दोहराया नहीं जाएगा.'


Source link https://myrevolution.in/politics/%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%ab%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%8c%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a4%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%95/?feed_id=12279&_unique_id=620b5e18b27e8

Comments

Popular posts from this blog

LG अनिल बैजल से दिल्ली के व्यापारियों ने रात 10 बजे तक दुकानें खुली रखने की मांग की

World Heritage Day: आज 'वर्ल्ड हैरिटेज डे' है,  जानते हैं आखिर क्यों मनाया जाता है यह दिन

How Morbius' Post-Credits Scene Hurts the MCU