वरिष्ठ पत्रकार रवीश तिवारी का हुआ निधन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और PM मोदी ने जताया शोक
वरिष्ठ पत्रकार और इंडियन एक्सप्रेस के राष्ट्रीय ब्यूरो प्रमुख रवीश तिवारी (Ravish Tiwari) का निधन हो गया है. उनके निधन पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ), दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सहित कई दिग्गज नेताओं ने शोक जताया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए कहा है कि रवीश तिवारी के लिए पत्रकारिता एक जुनून था. उन्होंने उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति संवेदना जताई है.
For Ravish Tiwari, journalism was a passion, and he chose it over lucrative professions. He had an enviable knack for reporting and incisive commentary. His sudden and shocking demise silences a distinct voice in news media. My condolences to his family, friends and colleagues.
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 19, 2022
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘नियति ने रवीश तिवारी को बहुत जल्दी ही हमसे छीन लिया. मीडिया जगत में उनके निधन से एक शानदार करियर और प्रतिभा का अंत हो गया. मुझे उनकी रिपोर्ट पढ़ने में आनंद आता था और मैं समय-समय पर उनसे बात भी करता था. वह गहरी समझ रखने वाले और विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे. उनके परिजनों और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.''
Destiny has taken away Ravish Tiwari too soon. A bright career in the media world comes to an end. I would enjoy reading his reports and would also periodically interact with him. He was insightful and humble. Condolences to his family and many friends. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 19, 2022
वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है, 'वरिष्ठ पत्रकार रवीश तिवारी का असामयिक निधन अत्यंत दुखद है. उनके परिवार, दोस्तों और न्यूज रूम के सहयोगियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.'
The untimely demise of senior journalist Ravish Tiwari is extremely saddening. My deepest condolences to his family, friends and colleagues from the newsroom. May God bless his soul.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 19, 2022
वरिष्ठ पत्रकार विकास भदौरिया ने तिवारी के निधन की खबर ट्विटर पर साझा की. उन्होंने ट्वीट किया, प्रखर पत्रकार, एक महान इंसान और मेरे प्रिय मित्र रवीश तिवारी का कल (शुक्रवार) रात निधन हो गया. अंतिम संस्कार आज दोपहर 3.30 बजे गुड़गांव के सेक्टर-20 में किया जाएगा. ओम शांति-शांति शांति,”
Source link https://myrevolution.in/politics/%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%a0-%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%b6-%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be/?feed_id=13068&_unique_id=6212853726a6c
Comments
Post a Comment