SpaceX के जर्मन मिलिट्री सैटेलाइट का लॉन्च इवेंट आज ऐसे देखें लाइव

SpaceX आज जर्मन रडार सैटेलाइट लॉन्च करने जा रही है जो कि इसके फॉल्कन 9 रॉकेट के माध्यम से लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का ये इवेंट लाइवस्ट्रीम होने की बात कही गई है। लॉन्च शनिवार को सुबह 10 बजे ET पर निर्धारित है। इसे वेंडनबर्ग स्पेस फोर्स बेस के स्पेस लॉन्च कॉम्प्लेक्स 4 ईस्ट से लॉन्च किया जाएगा जो कि कैलिफॉर्निया में स्थित है।  

इवेंट में Falcon 9 रॉकेट SARah-1 नामक सैटेलाइट को लेकर जाएगा और ऑर्बिट में छोड़ आएगा। सैटेलाइट को जर्मन कंपनी Airbus ने जर्मन मिलिट्री के लिए बनाया है। ये रडार सैटेलाइट स्पेस से धरती की निगरानी करेंगे और सैटेलाइट इमेजरी बनाएंगे। लॉन्च को लाइवस्ट्रीम किया जाएगा जैसा कि स्पेसएक्स पहले से करती आई है। लाइवस्ट्रीम में लिफ्ट ऑफ से पहले की तैयारियां भी दिखाई जाएंगी। इनमें फर्स्ट और सेकंड स्टेज की तैयारी भी शामिल होगी। फर्स्ट स्टेज बूस्टर की लैंडिंग भी लाइव दिखाई जाएगी। 

आप इस लॉन्च को इंटरनेट के माध्यम से देख सकते हैं। कवरेज लॉन्च के 10 मिनट पहले से शुरू होगी। इसका समय सुबह 10 बजे (ET) रखा गया है। आप इस इवेंट को स्पेसएक्स के यू-ट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इसके लिए हमने इस खबर में यूट्यूब वीडियो का लिंक भी दिया है। इससे एक दिन पहले शुक्रवार को भी कंपनी ने सैटेलाइट लॉन्च किया है। इसे स्टारलिंक 4-19 कहा गया है। कंपनी ने सफलता पूर्वक फाल्कन 9 की 13वीं उड़ान को अंजाम दिया। लॉन्च इवेंट को आप कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी लाइव देख सकते हैं। 


शुक्रवार का लॉन्‍च सफल होने के बाद स्‍पेसएक्‍स की नजर शनिवार के लॉन्‍च पर है। इसके तहत जर्मन सेना के लिए सिंथेटिक एपर्चर रडार रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट SARah 1 को लॉन्‍च किया जाना है। इसे एयरबस ने तैयार किया है। यह लिफ्टऑफ शनिवार को लोकल समय के मुताबिक सुबह 10 बजे निर्धारित है। तीसरे लॉन्‍च के तहत ग्लोबलस्टार FM15 कम्‍युनिकेशन सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजा जाना है। इसे 19 जून को दोपहर 12:30 बजे लॉन्‍च किया जाएगा। तीनों ही लॉन्‍च का लाइव टेलिकास्‍ट कंपनी की ओर से दिखाए जाने की बात कही गई है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

https://myrevolution.in/technology/spacex-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%88%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%be/?feed_id=25088&_unique_id=62addcef094bb

Comments

Popular posts from this blog

LG अनिल बैजल से दिल्ली के व्यापारियों ने रात 10 बजे तक दुकानें खुली रखने की मांग की

World Heritage Day: आज 'वर्ल्ड हैरिटेज डे' है,  जानते हैं आखिर क्यों मनाया जाता है यह दिन

How Morbius' Post-Credits Scene Hurts the MCU