भारत गौरव योजना (Bharat Gaurav Scheme) के तहत पहली ट्रेन को रवाना किया गया

“भारत गौरव योजना” के तहत पहली ट्रेन भारतीय रेलवे के दक्षिणी रेलवे क्षेत्र द्वारा कोयंबटूर (तमिलनाडु) से शिरडी (महाराष्ट्र) के लिए शुरू हुई।

मुख्य बिंदु 

  • भारत गौरव ट्रेन 14 जून, 2022 को कोयंबटूर उत्तर से साईनगर शिर्डी के लिए रवाना हुई थी। यह 16 जून 2022 को साईनगर शिर्डी पहुंची।
  • कोयंबटूर से शिरडी के लिए राउंड ट्रिप सेवा में 1100 यात्री सवार हुए।
  • पांच दिनों के यात्रा कार्यक्रम के लिए पंजीकृत सेवा प्रदाता द्वारा निजी सेवा की पेशकश की जाती है।

पंजीकृत सेवा प्रदाता कौन है?

साउथ स्टार रेल पंजीकृत सेवा प्रदाता है। यह कोयंबटूर बेस्ड कंपनी है। यह फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट नामक समूह समूह का एक हिस्सा है। इसने 20 कोचों की संरचना के साथ, दक्षिण रेलवे के लिए सुरक्षा राशि के रूप में 1 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। कंपनी ने उपयोग के अधिकार के वार्षिक अधिकार शुल्क के साथ-साथ 76.77 लाख रुपये के तिमाही निश्चित ढुलाई शुल्क के लिए 27.79 लाख रुपये का भुगतान किया था। 

भारत गौरव योजना 

  • यह योजना भारत में पर्यटन की विशाल क्षमता का दोहन करने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई थी।
  • इसके तहत पर्यटन के लिए ट्रेनों का तीसरा खंड है। इस योजना के शुरू होने से पहले, रेलवे के पास माल खंड और यात्री खंड थे।
  • ये ट्रेनें नियमित ट्रेनें नहीं हैं, और समय सारिणी के अनुसार चलेंगी।
  • यह IRCTC द्वारा चलाई जा रही रामायण एक्सप्रेस की तर्ज पर चलेगी।

भारत गौरव योजना के तहत ट्रेनें कौन चलाता है?

इस योजना के तहत इन ट्रेनों का संचालन निजी कंपनियां और IRCTC दोनों करती हैं।

थीम आधारित पर्यटन (सर्किट) क्या है?

विषय-आधारित पर्यटन से, रेलवे का मतलब ट्रेनों से है जैसे:

  • गुरु कृपा, जो गुरु नानक से संबंधित स्थानों पर जाती है
  • रामायण-थीम वाली ट्रेन , जो भगवान श्रीराम से संबंधित स्थानों पर जाती है।

Categories: राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

Tags:Bharat Gaurav Scheme , Hindi Current Affairs , Hindi News , UPSC 2023 , भारत गौरव योजना , हिंदी करेंट अफेयर्स , हिंदी समाचार

https://myrevolution.in/current-affair-hindi/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%97%e0%a5%8c%e0%a4%b0%e0%a4%b5-%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%be-bharat-gaurav-scheme-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a4%e0%a4%b9%e0%a4%a4-%e0%a4%aa/?feed_id=24984&_unique_id=62ac495e81148

Comments

Popular posts from this blog

LG अनिल बैजल से दिल्ली के व्यापारियों ने रात 10 बजे तक दुकानें खुली रखने की मांग की

World Heritage Day: आज 'वर्ल्ड हैरिटेज डे' है,  जानते हैं आखिर क्यों मनाया जाता है यह दिन

How Morbius' Post-Credits Scene Hurts the MCU