30 मई : गोवा का राज्यत्व दिवस (Goa Statehood Day)

30 मई, 2022  को गोवा अपना स्थापना दिवस मना रहा है। गोवा भारत में शामिल होने वाला 25वां राज्य था ।

इतिहास

15 अगस्त 1947 को जैसे ही भारत को स्वतंत्रता मिली, भारत ने पुर्तगालियों से उनके क्षेत्रों को सौंपने का अनुरोध किया। हालांकि, पुर्तगालियों ने इनकार कर दिया। 1961 में, भारत सरकार ने ऑपरेशन विजय (Operation Vijay) शुरू किया और दमन  व दीव, द्वीपों और गोवा को भारतीय मुख्य भूमि के साथ जोड़ लिया।

30 मई 1987 को इस क्षेत्र को विभाजित किया गया और गोवा का गठन किया गया। दमन और दीव केंद्र शासित प्रदेश बने रहे। कोंकणी गोवा की राजभाषा है।

इतिहास में गोवा की भूमिका

गोवा ने भिक्षुओं और मिशनरियों को आकर्षित किया जिन्होंने गोवा की संस्कृति में बहुत छाप छोड़ी। इसके अलावा, गोवा 1370 में विजयनगर साम्राज्य का हिस्सा था और बाद में बीजापुर सल्तनत का भी हिस्सा रहा।

गोवा में पुर्तगाली

पुर्तगालियों ने 1510 में अफोंसो डी अल्बुकर्क (Afonso de Albuquerque) के नेतृत्व में गोवा पर विजय प्राप्त की। जैसे ही उन्होंने गोवा पर विजय प्राप्त की, उन्होंने मसाले के व्यापार पर नियंत्रण कर लिया।

Categories: राज्यों के करेंट अफेयर्स

Tags:Current Affairs for Competitive Exams , Goa , Goa Statehood Day , Hindi Current Affairs , Hindi News , Operation Vijay , ऑपरेशन विजय , गोवा का राज्यत्व दिवस

https://myrevolution.in/current-affair-hindi/30-%e0%a4%ae%e0%a4%88-%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%b5%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b5-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%b8-goa-state-2/?feed_id=24210&_unique_id=6294684bb2f6f

Comments

Popular posts from this blog

World Heritage Day: आज 'वर्ल्ड हैरिटेज डे' है,  जानते हैं आखिर क्यों मनाया जाता है यह दिन

No Way Home Reveals New Poster Featuring Emotional Peter Parker

"Russia को लेकर India की स्थिति में बदलाव": NDTV से वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी