लेबर सर्वे से साफ है, संगठित क्षेत्र में बढ़े हैं रोज़गार : केंद्रीय मंत्री का दावा

लेबर सर्वे से साफ है, संगठित क्षेत्र में बढ़े हैं रोज़गार : केंद्रीय मंत्री का दावा

देश में रोजगार बढ़ा...

नई दिल्ली:

श्रम और रोजगार मंत्रालय के एक सर्वेक्षण के मुताबिक- नौ प्रमुख उद्योगों में दिसंबर 2021 तिमाही के दौरान 3.14 करोड़ श्रमिक कार्यरत थे, जो संगठित क्षेत्र में रोजगार वृद्धि को दर्शाता है. इससे पहले सितंबर तिमाही में यह आंकड़ा 3.10 करोड़ था. मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को अक्टूबर-दिसंबर, 2021 के लिए तिमाही रोजगार सर्वेक्षण पर जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

यह भी पढ़ें

केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक ट्वीट में कहा, 'हमें तिमाही रोजगार सर्वेक्षण के तीसरे दौर (अक्टूबर-दिसंबर, 2021) की रिपोर्ट जारी करते हुए खुशी हो रही है, जो नौ चुने हुए क्षेत्रों में संगठित क्षेत्र के रोजगार की बढ़ती प्रवृत्ति को दर्शाता है.' सर्वेक्षण का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में नियोजित श्रमिकों की संख्या 3.14 करोड़ है.

इस सर्वेक्षण के तहत नौ क्षेत्रों... विनिर्माण, निर्माण, व्यापार, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और रेस्टोरेंट, आईटी / बीपीओ और वित्तीय सेवाओं में 10 या अधिक श्रमिकों को रोजगार देने वाले प्रतिष्ठानों से रोजगार के आंकड़े लिए जाते हैं. रिपोर्ट के अनुसार विनिर्माण क्षेत्र सबसे बड़ा नियोक्ता है। इसके बाद शिक्षा क्षेत्र आता है. मंत्रालय ने सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा कि विनिर्माण क्षेत्र में सबसे अधिक 124 लाख श्रमिक थे, इसके बाद शिक्षा क्षेत्र में 69.26 लाख थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Source link https://myrevolution.in/politics/%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%ac%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%ab-%e0%a4%b9%e0%a5%88-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%a0%e0%a4%bf/?feed_id=22664&_unique_id=626d9ac6ba4ee

Comments

Popular posts from this blog

Moon Knight Filmed at Iconic Star Wars Episode 9 Location

No Way Home's Oscar Run

First Black Panther 2 Footage Released at CinemaCon