जीविका दीदियों ने रोक लिया तो अधिकारी पर बरस पड़े केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अधिकारी पर कार्रवाई करने का आदेश दिया.
केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह अपने हॉट बयान के साथ-साथ डायरेक्ट कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं. अपने इसी अंदाज को लेकर देश की राजनीति में अलग पहचान रखने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का एक बार फिर यह रूप उनके कटिहार दौरे के दौरान दिखा. कटिहार में जीविका दीदियों द्वारा सड़क पर रोके जाने पर गिरिराज सिंह विभाग के अधिकारी पर गुस्से से आग बबूला हो गए.
यह भी पढ़ें
गिरिराज सिंह ने कटिहार में देश के राजनीतिक हालात पर बयान तो दिए ही साथ में समीक्षा के दौरान जीविका के मिस मैनेजमेंट के आरोप पर जीविका के डीपीएम पर कार्रवाई करने का आदेश जिलाधिकारी को दिया.
@girirajsinghbjp ko ग़ुस्सा क्यों आता हैं ?कटिहार में जीविका दीदी द्वारा सड़क पार रोके जाने पर सिंह उसके अधिकारी पर आग बबूला हो गये @ndtvindia @Anurag_Dwary pic.twitter.com/YN8vE5pLq0
— manish (@manishndtv) April 20, 2022
उन्होंने कहा कि अगर प्रशासनिक अधिकारी जीविका दीदियों की आय बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे तो वह आगे भी आते रहेंगे.
Source link https://myrevolution.in/politics/%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a5%80%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%95-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%af/?feed_id=21445&_unique_id=626110beec14a
Comments
Post a Comment