आज़ादी का अमृत महोत्सव – उत्तर पूर्व महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav – North East Festival) शुरू हुआ

सप्ताह भर चलने वाला आज़ादी का अमृत महोत्सव – उत्तर पूर्व महोत्सव 28 अप्रैल 2022 को शुरू हुआ और यह पूर्वोत्तर क्षेत्र की क्षमता का प्रदर्शन करेगा।

मुख्य बिंदु

  • सप्ताह भर चलने वाला यह उत्सव पूर्वोत्तर क्षेत्र के 8 राज्यों में अपने-अपने महत्वपूर्ण और विशेष तरीके से आयोजित किया जाएगा।
  • इस उत्सव का समापन 4 मई, 2022 को गुवाहाटी में होने वाले एक समापन समारोह में होगा ।
  • इस उत्सव का समन्वयक निकाय डोनर मंत्रालय (Ministry of DoNER) है।

महोत्सव

भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के विभिन्न मूलभूत पहलुओं पर चर्चा करने के लिए इस त्योहार का लाभ उठाया जा रहा है। यह उत्सव एक समृद्ध और विकसित उत्तर पूर्व क्षेत्र के लिए आकांक्षा, आशा और दूरदृष्टि का उत्सव मनाएगा। 29 अप्रैल से 8 अलग-अलग राज्यों में हर दिन अलग-अलग थीम के तहत मनाया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जो इस क्षेत्र की विशिष्टता का जश्न मनाएंगे और इसकी क्षमता को भी उजागर करेंगे।

त्योहार की थीम

  • शिलांग: उत्तर पूर्व की निवेश क्षमता और भविष्य की ऊर्जा जरूरतें (29 अप्रैल )
  • ईटानगर: आदिवासियों का कल्याण और सीमा प्रबंधन (30 अप्रैल )
  • गंगटोक: उत्तर पूर्व में स्मार्ट सिटी क्रांति (30 अप्रैल)
  • अगरतला: पूर्वोत्तर के विकास में महिलाओं की भूमिका (1 मई )
  • आइजोल: उत्तर पूर्व में इको-टूरिज्म (2 मई)
  • दीमापुर: उत्तर पूर्व की कृषि बागवानी और जैविक उत्पाद क्षमता (2 मई )
  • इंफाल: परिणति मनाई जाएगी (3 मई)
    इस उत्सव का समापन सत्र 4 मई को गुवाहाटी में मनाया जाएगा।

Categories: राज्यों के करेंट अफेयर्स

Tags:Azadi Ka Amrit Mahotsav – North East Festival , Hindi Current Affairs , Hindi News , आज़ादी का अमृत महोत्सव - उत्तर पूर्व महोत्सव , हिंदी करेंट अफेयर्स , हिंदी समाचार

https://myrevolution.in/current-affair-hindi/%e0%a4%86%e0%a4%9c%e0%a4%bc%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%ae%e0%a5%83%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%b5-%e0%a4%89/?feed_id=22604&_unique_id=626cd241bee35

Comments

Popular posts from this blog

LG अनिल बैजल से दिल्ली के व्यापारियों ने रात 10 बजे तक दुकानें खुली रखने की मांग की

World Heritage Day: आज 'वर्ल्ड हैरिटेज डे' है,  जानते हैं आखिर क्यों मनाया जाता है यह दिन

How Morbius' Post-Credits Scene Hurts the MCU