30 अप्रैल : आयुष्मान भारत दिवस (Ayushman Bharat Diwas)

हर साल, आयुष्मान भारत दिवस 30 अप्रैल को भारत में मनाया जाता है।

आयुष्मान भारत दिवस क्यों मनाया जाता है?

आयुष्मान भारत दिवस दो लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मनाया जाता है। वे गरीबों के स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना और उन्हें बीमा लाभ प्रदान करना है।

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme)

  • इस योजना को अप्रैल, 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था।
  • स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, आयुष्मान भारत योजना ने अब तक 75,532 आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र को शुरू किया है। इसने 2022 तक 5 लाख स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य तय किया है।
  • लाभार्थियों को सामाजिक-आर्थिक जनगणना डेटाबेस से चुना जायेगा।
  • यह दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य कवर है।
  • इसका लक्ष्य प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करना है।
  • यह योजना अस्पताल में भर्ती होने 15 दिन पहले और 15 दिनों के बाद को कवर करती है। इसमें दवाओं और टेस्ट का खर्च शामिल है।
  • इस योजना में ऐसे पैकेज हैं, जिनमें केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं की तुलना में 15% तक सस्ता घुटना रीप्लेसमेंट, बाईपास और अन्य उपचार शामिल हैं।

आयुष्मान मित्र (Ayushman Mitra)

  • “आयुष्मान मित्र” पहल बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी। आयुष्मान मित्र पहल के तहत दस लाख से अधिक नौकरियां सृजित की गईं। आयुष्मान मित्र को सीधे निजी अस्पतालों और सरकारी अस्पतालों में तैनात किया गया था।
  • इस योजना के तहत नियोजित युवाओं को 15,000 रुपये का वेतन मिलेगा। इसके अलावा, उन्हें प्रत्येक लाभार्थी पर 50 रुपये का प्रोत्साहन मिलता है।
  • आयुष्मान मित्र लाभार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं। उन्हें रोगी के निर्वहन के बाद राज्य एजेंसी को सूचित करना पड़ता है।

Categories: राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

Tags:Ayushman Bharat Scheme , Ayushman Mitra , Hindi Current Affairs , Hindi News , आयुष्मान भारत योजना , आयुष्मान मित्र , हिंदी करेंट अफेयर्स , हिंदी समाचार

https://myrevolution.in/current-affair-hindi/30-%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%88%e0%a4%b2-%e0%a4%86%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5-2/?feed_id=22619&_unique_id=626cda19ece38

Comments

Popular posts from this blog

Moon Knight Filmed at Iconic Star Wars Episode 9 Location

No Way Home's Oscar Run

First Black Panther 2 Footage Released at CinemaCon