सदन की मर्यादा तार-तार, EDMC की बैठक में AAP-BJP पार्षदों के बीच जमकर हाथापाई

सदन की मर्यादा तार-तार, EDMC की बैठक में AAP-BJP पार्षदों के बीच जमकर हाथापाई

EDMC की आखिरी बैठक में 'आप' और बीजेपी पार्षदों के बीच जमकर हाथापाई हुई.

नई दिल्‍ली :

पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC)की आखिरी बैठक में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं के बीच जमकर हाथापाई हुई. दरअसल, सदन की बैठक में भाजपा के पार्षद निंदा प्रस्ताव लाए थे. इन पार्षदों का आरोप था कि दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों का मजाक उड़ाया है, उस पर आम आदमी पार्टी के नेता और पार्षदों को माफी मांगनी चाहिए. इस दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आए गए. आम आदमी पार्टी के पार्षद, सदन के नेता के पास पहुंच गए हंगामा करने लगे. इसी बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी पार्षदों के बीच में जमकर हाथापाई हुई. दोनों ही दलों के कई सदस्‍यों ने सदन की मर्यादा का उल्‍लंघन करते हुए एक-दूसरे पर आरोप लगाए, इस दौरान जमकर मारपीट हुई.

यह भी पढ़ें

सदन की कार्रवाई की शुरुआत बुजुर्ग नेता और स्‍थानीय समिति के पूर्व चेयरमैन ईश्‍वरी दास महाजन के निधन पर शोक व्‍यक्‍त करते हुए हुई. ईडीएमसी स्‍थायी समिति के अध्‍यक्ष बीरसिंह पंवार ने आरेाप लगाया, 'श्रद्धांजलि दिए जाने के तुरंत बाद आप सांसदों ने आवाज उठानी शुरू कर दी और बबीजेपी सदस्‍यों के साथ आरोप किया.' पंवार के अनुसार, AAP पार्षद आरोप लगा रहे थे कि फिल्‍म 'द कश्‍मीर फाइल्‍स' और कश्‍मीरी पंडितों से जुड़े मामले में दिल्‍ली बीजेपी प्रमुख आदेर्श ने हाल ही में सीएम केजरीवाल के खिलाफ गलत बातें कही हैं. बीरसिंह पवार ने कहा, 'आदर्श गुप्‍ता केवल वही बता रहे थे जो दूसरे लोगों ने केजरीवाल के बारे में कहा था और ये शब्‍द उनके (आदर्श गुप्‍ता के ) नहीं थे.' उनके मुताबिक, इसके बाद AAP सांसद हाथापाई पर उतर आए, बचाव में हमारे सांसदों ने भी इसका जवाब दिया. (PTI से भी इनपुट)

- ये भी पढ़ें -

* "दिल्ली के CM केजरीवाल के आवास पर हमला, 70 हिरासत में; AAP ने BJP पर लगाए आरोप
* "कैमरे में कैद : बुर्का पहनी महिला ने सोपोर में CRPF कैम्प पर फेंका बम
* "प्रशांत किशोर की 2024 चुनावों के प्लान को लेकर गांधी परिवार से बातचीत, 10 प्वाइंट्स

लखीमपुर खीरी हिंसा : आशीष मिश्रा की बेल पर सवाल, HC के रिटायर्ड जज ने यूपी सरकार को लिखा खत


Source link https://myrevolution.in/politics/%e0%a4%b8%e0%a4%a6%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%be-%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b0-edmc-%e0%a4%95%e0%a5%80/?feed_id=18610&_unique_id=62460ac347d76

Comments

Popular posts from this blog

World Heritage Day: आज 'वर्ल्ड हैरिटेज डे' है,  जानते हैं आखिर क्यों मनाया जाता है यह दिन

No Way Home Reveals New Poster Featuring Emotional Peter Parker

"Russia को लेकर India की स्थिति में बदलाव": NDTV से वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी