19 मार्च : CPRF स्थापना दिवस (CRPF Raising Day)

आज 19 मार्च, 2022 को CRPF का 83वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 83वें स्थापना दिवस परेड में शामिल होंगे।  

मुख्य बिंदु

गौरतलब है कि यह ऐसा पहला अवसर पर CRPF अपना स्थापना दिवस राष्ट्रीय राजधानी से बाहर बना रहा है। अमित शाह मौलाना आजाद स्टेडियम, जम्मू में CRPF की स्थापना दिवस परेड को संबोधित करेंगे। इस परेड के बाद, गृह मंत्री एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं, जिसमें पुलिस, सेना, अर्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे।

केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (Central Reserve Police ForceCRPF)

CRPF भारत का सबसे बड़ा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल है। यह केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है। पहली बार CRPF का गठन वर्ष 1939 में किया गया था, उस समय इसका नाम Crown Representative’s Police था। CRPF अधिनियम पारित होने के बाद तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 19 मार्च, 1950 को कलर्स प्रस्तुत किया और इसका मौजूदा नाम अस्तित्व में आया।

 

Categories: राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

Tags:Central Reserve Police Force , CPRF स्थापना दिवस , CRPF , CRPF Raising Day , CRPF Raising Day 2022 , अमित शाह , केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल

https://myrevolution.in/current-affair-hindi/19-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9a-cprf-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%b8-crpf-raising-day/?feed_id=16790&_unique_id=6235756e2c9c3

Comments

Popular posts from this blog

LG अनिल बैजल से दिल्ली के व्यापारियों ने रात 10 बजे तक दुकानें खुली रखने की मांग की

World Heritage Day: आज 'वर्ल्ड हैरिटेज डे' है,  जानते हैं आखिर क्यों मनाया जाता है यह दिन

How Morbius' Post-Credits Scene Hurts the MCU