ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) क्या है?

27 फरवरी, 2022 को विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में सहायता के लिए 24×7 नियंत्रण केंद्र स्थापित किए। भारत ने ‘ऑपरेशन गंगा’ नामक एक बहु-आयामी निकासी योजना भी शुरू की।

मुख्य बिंदु 

पोलैंड, हंगरी, रोमानिया और स्लोवाक गणराज्य के साथ सीमा पार करने वाले बिंदुओं के माध्यम से भारतीय नागरिकों को निकाला जाएगा।मंत्रालय ने एक समर्पित ट्विटर हैंडल ‘OpGanga’ को एक्टिवेट किया है।

भारतीयों की निकासी

भारत ने 26 फरवरी को ऑपरेशन गंगा के तहत फंसे हुए नागरिकों को निकालना शुरू किया, क्योंकि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ अपना आक्रमण तेज कर दिया था। 24 फरवरी से यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को नागरिक विमान संचालन के लिए बंद करने के बाद निकासी अभियान शुरू हुआ। अब तक, भारत सरकार फंसे हुए नागरिकों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया की तीन विशेष उड़ानें संचालित करने में कामयाब रही है। मौजूदा आपात स्थिति के बीच भारत सरकार निकासी का खर्च वहन कर रही है। ऑपरेशन गंगा के तहत करीब 15,000 फंसे भारतीयों को यूक्रेन से निकाला जाएगा।

निकासी मार्ग

यूक्रेन ने जारी तनाव के कारण अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है। इस प्रकार, भारतीय निकासी उड़ानें पड़ोसी देशों जैसे हंगरी और रोमानिया से संचालित हो रही हैं। सरकार हंगरी, रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड को पार करने वाली अपनी सीमाओं से फंसे भारतीयों को निकालने में भी मदद कर रही है। 

Categories: राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

Tags:Operation Ganga , OpGanga , Russia , Ukraine , ऑपरेशन गंगा , हिंदी करेंट अफेयर्स , हिंदी समाचार

https://myrevolution.in/current-affair-hindi/%e0%a4%91%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%97%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be-operation-ganga-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88/?feed_id=14271&_unique_id=621dbf5d56338

Comments

Popular posts from this blog

First Black Panther 2 Footage Released at CinemaCon

No Way Home Reveals New Poster Featuring Emotional Peter Parker

Disney+ Iron Man Spinoff, Ironheart, Casts Harper Anthony