'PM मोदी ने देश के साथ विश्वासघात किया', पेगासस डील में NYT की रिपोर्ट पर कांग्रेस का हमला

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने लोकतंत्र का अपहरण किया है और अक्षम्य देशद्रोह किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में जो कुछ छपा है, वह वैसा ही है, जैसा कांग्रेस पार्टी कहती रही है.

सुरजेवाला ने कहा कि इस मामले में सीधे-सीधे प्रधानमंत्री मोदी की ज़िम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि NYT में जो रिपोर्ट छपी है, उसमें कहा गया है कि दो बिलियन डॉलर के डिफेंस डील में इस स्पाइवेयर की खरीद की गई है. उन्होंने फिर दोहराया कि विपक्षी नेता राहुल गांधी और उनकी टीम के लोगों के साथ देश के कई गणमान्य लोगों के खिलाफ़ इस स्पाइवेयर का इस्तेमाल किया गया, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के जज भी शामिल हैं.

'मोदी सरकार ने किया देशद्रोह ' : 2017 में भारत के Pegasus खरीदने की रिपोर्ट पर विपक्ष हमलावर

सुरजेवाला ने कहा, "भारतीय सेना के अधिकारियों को भी इसके ज़रिए टारगेट किया गया. वकील और पत्रकारों को भी निशाने पर लिया गया." उन्होंने कहा कि आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस तरह की मीडिया रिपो्र्टस को सिरे से खारिज किया था और संसद में बोला था कि एनएसओ से हमारा कोई लेना देना नहीं. सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को भी इस मुद्दे पर गुमराह किया है और इसकी ख़रीद के मुद्दे पर पूछे गए सवालों का जवाब नहीं में दिया.

कांग्रेस प्रवक्ता ने फिर कहा कि ये स्पाइवेयर आपके फ़ोन में जो कुछ भी है, उसे चोरी छिपे मोदी सरकार को भेजता है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं और मंत्रियों के ख़िलाफ़ भी इसका इस्तेमाल किया गया. सुरजेवाला ने कहा कि स्मृति ईरानी के ओएसडी के ख़िलाफ़ भी इस्तेमाल किया गया था.

कांग्रेस नेता ने कहा, "मोदी सरकार ने संसद को धोखा दिया. गृह मंत्री और गृह मंत्रालय ने देश को धोखा दिया. आरटीआई के जवाब में कहा कि ऐसा कोई साफ्टवेयर ख़रीदा ही नहीं लेकिन ये गुप्त जासूसी यंत्र पीएम की जानकारी में गुपचुप तरीक़े से खरीदा गया." उन्होंने कहा कि जनता के पैसे का इस्तेमाल जासूसी के लिए किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि देश के लोकतंत्र का 2019 के चुनाव में अपहरण किया गया और देशद्रोह किया गया.

Israel में 'बदनाम Pegasus Spyware' के दुरुपयोग की जांच शुरू, अटॉर्नी जनरल बनाएंगे टीम

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘‘हमने संसद में पहले भी इस विषय को उठाया था. उस समय सरकार ने जांच की हमारी मांग से इनकार कर दिया था. संसद का सत्र फिर आ रहा है. ये सारी चीजें वहां रखेंगे.'' उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं से चर्चा की जाएगी और आगे रणनीति जल्द तय कर ली जाएगी।

खड़गे ने सवाल किया, ‘‘मोदी सरकार ने भारत के शत्रु की तरह काम क्यों किया और भारतीय नागरिकों के खिलाफ ही युद्ध के हथियारों का उपयोग क्यों किया?'' उन्होंने कहा, ‘‘पेगासस का उपयोग गैरकानूनी जासूसी के लिए करना देशद्रोह है. कानून से बढ़कर कोई नहीं है. हम सुनिश्चित करेंगे कि न्याय हो.''

अमेरिकी समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क टाइम्स' की खबर के अनुसार, 2017 में भारत और इजराइल के बीच हुए लगभग दो अरब डॉलर के अत्याधुनिक हथियारों एवं खुफिया उपकरणों के सौदे में पेगासस स्पाईवेयर तथा एक मिसाइल प्रणाली की खरीद मुख्य रूप से शामिल थी.

वीडियो: फिर चर्चा में पेगासस, न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स का दावा- 2 अरब डॉलर के रक्षा सौदे के साथ खरीदा था सॉफ्टवेयर


Source link https://myrevolution.in/politics/pm-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b8/?feed_id=9919&_unique_id=61f62a649017b

Comments

Popular posts from this blog

LG अनिल बैजल से दिल्ली के व्यापारियों ने रात 10 बजे तक दुकानें खुली रखने की मांग की

World Heritage Day: आज 'वर्ल्ड हैरिटेज डे' है,  जानते हैं आखिर क्यों मनाया जाता है यह दिन

How Morbius' Post-Credits Scene Hurts the MCU