बारिश से फसल ख़राब होने वाले किसानों को मुआवजा देगी दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार ने हाल ही में किसानों को 20,000 रुपये प्रति एकड़ की मंजूरी दी है। इन किसानों को बेमौसम बारिश से नुकसान हुआ है।बारिश का पानी उनके खेतों में घुस गया और उनकी फसल को नुकसान पहुंचा। राज्य सरकार ने लगभग 29,000 एकड़ के लिए कुल 53 करोड़ रुपये आवंटित किए।

मुख्य बिंदु 

  • सितंबर-अक्टूबर 2021 में बेमौसमी बारिश के कारण राजधानी के आसपास के किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। इन बारिशों के कारण, आसपास के नालों का पानी गंभीर क्षति के कारण खेतों में बह गया।
  • इस मुद्दे को हल करने के लिए, दिल्ली सरकार ने मुआवजा राशि आवंटित की है। राज्य सरकार ने नुकसान का आकलन करने के लिए एक टीम भेजी थी। टीम द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर धनराशि आवंटित की गई है।
  • यदि नुकसान 70% या उससे कम है, तो मुआवजे का भुगतान 70% की दर से किया जाना है। यदि नुकसान 70% से अधिक है तो 100% मुआवजा देना होगा।

पृष्ठभूमि

दिल्ली सरकार ने हाल ही में क्षेत्र के फसल क्षेत्र का आकलन करने के लिए एक अध्ययन किया। इस अध्ययन के अनुसार, इस क्षेत्र में खेती के तहत 29,000 एकड़ भूमि है। साथ ही, इस क्षेत्र में 21,000 किसान हैं। अध्ययन में इस क्षेत्र के किसानों की प्रमुख चिंताओं को भी बताया गया था। वे फसल नुकसान, इनपुट लागत, न्यूनतम समर्थन मूल्य आदि हैं। इस अध्ययन के निष्कर्ष अभी तक प्रकाशित नहीं हुए हैं।

Categories: राज्यों के करेंट अफेयर्स

Tags:Current Affairs in Hindi , Hindi Current Affairs , Hindi News , दिल्ली सरकार , बारिश , हिंदी करेंट अफेयर्स , हिंदी समाचार

https://myrevolution.in/current-affair-hindi/%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b6-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ab%e0%a4%b8%e0%a4%b2-%e0%a5%99%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ac-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2/?feed_id=10201&_unique_id=61f8107ce9426

Comments

Popular posts from this blog

Moon Knight Filmed at Iconic Star Wars Episode 9 Location

No Way Home's Oscar Run

First Black Panther 2 Footage Released at CinemaCon